Raigarh News: तिरंगा यात्रा निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि…गौतम अग्रवाल ने नगरवासी देशभक्तों की दिल की बात को दिया मूर्त रूप

0
37

पूर्व प्रदेश महामंत्री गिरधर गुप्ता व वर्तमान प्रदेश महामंत्री ओ.पी. चौधरी ने की शिरकत

रायगढ़ टॉप न्यूज 16 अगस्त 2023। हमारे देश की आन, बान व शान तिरंगा है। हर देशभक्त के दिल मे तिरंगा, हर मन तिरंगा, हर मकसद तिरंगा, हर सपना तिरंगा, हर संकल्प तिरंगा होता है। तिरंगा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानी व वीर अमर शहीदों से युवा पीढ़ी प्रेरणा लेकर देश की रक्षा के हँसते हुए अपनी जान कुर्बान करने सदैव तत्पर रहते है। रायगढ़ नगर के देशभक्तों की इसी दिल की बात को अनुभव कर गौतम अग्रवाल ने तिरंगा यात्रा निकालना सुनिश्चित किया। राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस की पावन संध्या 4 बजे गांधी गंज परिसर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। जिसमे नगर के हर समाज, हर समुदाय व हर वर्ग के लोगों ने अपनी सहभागिता दर्ज की।























तिरंगा यात्रा इन चौकों से होकर गुजरी

रायगढ़ शहर के देशभक्तों के मन के अनुकूल गौतम अग्रवाल द्वारा निकली गई तिरंगा यात्रा का शुभारंभ रायगढ़ स्थित गांधी गंज परिसर से किया गया। गांधी गंज से ति   रंगा यात्रा महात्मा गांधी चौक होते हुए कारगिल चौक, गुरुद्वारा रोड़ से गद्दी चौक होते हुए मंदिर चौक पहुँची। तत्पश्चात मंदिर चौक से शहीद चौक, गोपी टॉकीज होते हुए अग्रसेन चौक, सुभाष चौक से होते हुए बेटी बचाओ – बेटी पढाओं स्टेशन चौक पहुँची। तिरंगा यात्रा में नगर के प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों, युवाओं, महिलाओं, बच्चों, पुलिसकर्मियों व मीडियाकर्मियों सहित हज़ारों की संख्या में उपस्थित रहे।

इन स्थानों पर दी गई शहिदों को श्रद्धांजलि

स्वतंत्रता सेनानी अमर वीर शहीदों की प्रतिमा पर माल्यार्पण श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बलिदानों को याद किया गया। सबसे पहले गांधी गंज परिसर से तिरंगा यात्रा प्रारम्भ कर सर्वप्रथम महात्मा गांधी चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी योगदान व बलिदान को याद किया गया। तत्पश्चात श्याम टॉकीज होते हुए बुजी भवन के पास निर्मित वीर अमर शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण कर उनके बलिदानों को याद कर देशभक्तों ने गगनभेदी जयकारों के साथ यह चौक गुंजायमान हो उठा। जहां सबके दिल देशभक्ति से सराबोर हुआ। इसके बाद तिरंगा यात्रा आगे बढ़ते हुए शहीद भगत सिंह प्रतिमा स्थल पर पहुंची जहां पर अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। तत्पश्चात सुभाष चौक स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। स्टेशन रोड स्थित जय स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए स्टेशन चौक में दीप जलाकर तिरंगा यात्रा को विश्राम दिया गया।

तिरंगा यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर निकाली गई तिरंगा यात्रा का गद्दी चौक स्थित फैशन पार्क प्रतिष्ठान में जूस, चाकलेट, आईसक्रीम आदि इंतजाम के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल हुए सभी देशभक्तों का स्वागत किया गया। तिरंगा यात्रा को आगे मंदिर चौक में अधिश रतेरिया एवं उनके सहयोगियों द्वारा भव्य फूल वर्षा से स्वागत किया गया, तत्पश्चात यह यात्रा जब गोपी टॉकीज रोड पहुंची तब वहां पर होटल अलंकार की ओर से यात्रा में चल रहे लोगों के लिए जलपान में विविध प्रकार के पकवान की व्यवस्था की गई थी। स्वागत के क्रम में रामनिवास टॉकीज चौक में आइसक्रीम खिला कर देशभक्त रायगढ़वासियों का स्वागत किया गया। उसके बाद यात्रा का अंतिम पड़ाव बेटी बचाओ स्टेशन चौक पर तिरंगा यात्रा के पहुंचने पर दिव्य शक्ति संस्था से जुड़े सदस्यों ने तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों का देशभक्ति संगीत के माध्यम से स्वागत अभिनंदन किया।

ये रहा आकर्षण का केंद्र

पूरी तिरंगा यात्रा के दौरान सभी देशभक्तों के मन को मोह लेने वाला बच्चों व बहनों की स्काटिंग टीम ने अपनी जल्वा बिखेरी है। इन बच्चों के द्वारा यात्रा के दौरान आगे-आगे हाथों में तिरंगा लिए स्केटिंग चलाना आकर्षण का केंद्र रहा और सभी शहरवासियों ने बच्चों की स्केटिंग के प्रदर्शन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। यह स्केटिंग प्रदर्शन तिरंगा यात्रा के लिए नया एवं आंखों के लिए रमणीयता से भरा हुआ था। बच्चों के उत्साह एवं उनकी एकाग्रता के साथ संतुलन बनाकर जो प्रदर्शन किया गया उनको बिना देखे कोई रह न पाया। इस प्रदर्शन के असली श्रेय के हकदार जो पर्दा के पीछे रहकर परिश्रम करते है उनका नाम है विकास श्रीवास। विकास श्रीवास ने शहर के ऐसे अनेक बच्चों को स्केटिंग की प्रशिक्षण देकर उनके आत्मविश्वास, एकाग्रता एवं प्रतिभा को निखारने का काम किया है।

दिव्य शक्ति संस्थान का सराहनीय योगदान

तिरंगा यात्रा को भव्य व ऐतिहासिक बनाने में दिव्य शक्ति संस्थान का सराहनीय योगदान रहा उनकी पूरी टीम ने तिरंगा यात्रा की अंतिम पडाव स्टेशन चौक में भव्य देशभक्ति गीत संगीत के साथ स्वागत किया। साथ ही बेटी बचाओं बेटी पढाओं चौक पर दीप जलाकर स्टेशन चौक को देशभक्ति के माहौल से सराबोर कर एक नई नजारा व उत्साह से भर दिया था। स्टेशन चौक पर उपस्थित नगर के सभी देशभक्तों ने एक नई ऊर्जा को महसुस करते हुए देशभक्ति से ओतप्रोत प्रेरणा अपने साथ लेकर गए।

गौतम अग्रवाल ने किया सबका आभार

आज राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आयोजित तिरंगा यात्रा पर पधारे रायगढ़ नगर सहित अंचल के सभी देशभक्तो, गैर सरकारी संगठनों, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मी सहित समस्त आमजन, आपने अपना जो अमूल्य समय, योगदान व सहभागिता सुनिश्चित किया है उसके लिए आयोजन समिति की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त करता हू तथा आगमी भविष्य में भी इसी प्रकार के आयोजनों में आपका सहयोग, आशीर्वाद व समर्थन की अपेक्षा करते हुए कृतज्ञता व्यक्त की। गौतम अग्रवाल की शालीनता, लोक व्यवहार के साथ नेतृत्व क्षमता एवं नई सोच को नगरवासी देखकर उनमें जननेता रोशनलाल की नेतृत्व को लोगों ने महसूस किया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here