जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा 14 जून को दुल्हन सारी शोरूम गद्दी चौक रायगढ़ किया जाएगा रक्तदान
288 यूनिट ब्लड किया जाएगा डोनेट, रेल हादसे में घायल हुए पीड़ितों तक पहुंचाया जाएगा
रायगढ़ टॉप न्यूज 10 जून। ओडिशा के बालासोर ट्रेन हादसे के मृतकों को श्रद्धांजलि देने जेसीआई रायगढ़ सिटी द्वारा 14 जून को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है जहां 288 यूनिट ब्लड डोनेट किया जाएगा। जिसे रेल हादसे में घायल हुए पीड़ितों तक पहुंचाया जाएगा।





इस संबंध ने जेसीआई रायगढ़ सिटी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि बालासोर ट्रेन एक्सीडेंट में करीब 288 से ज्यादा लोग मारे गए और करीब 1000 लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं इस हादसे ने पूरे भारत वर्ष के साथ साथ हमारे क्लब के सभी मेंबर अत्यंधिक मर्माहत है और अब हमारा दायित्व है कि अन्य लोगों की तरह हम भी अपनी संस्था से किस तरह से उन पीड़ित लोगों की मदद कर सकें इसी कड़ी में एक छोटी सेवा के रूप में हम तैयारी में लग गए तभी हमें ब्लड डोनेशन द्वारा मृत आत्माओं को श्रद्धांजलि के रूप में जो लोग ऐसे हादसे से शिकार होते है उनको सबसे पहली जरूरत के रूप में ब्लड की जो कमी है उसे पूरा करने के लिए एक ब्लड डोनेशन कैंप करने की बात पर सहमति बनी है।
इस मौके पर हमने अपेक्स हॉस्पिटल के मार्गदर्शन में दुल्हन सारी शोरूम गद्दी चौक रायगढ़ में 14 जून 2023 सुबह 8:00 से 5:30 बजे तक का समय रखा गया है और यह लक्ष्य निर्धारित किया है कि कम से कम 288 मृतकों की याद में हम इस कैंप में कम से कम 288 यूनिट ब्लड इकट्ठा करके पीड़ितों तक पहुंचा सके। क्लब के सदस्यों ने सभी रायगढ़ वासियों से निवेदन है कि इस ब्लड डोनेशन कैंप में अपना योगदान अवश्य दें ताकि हम ज्यादा से ज्यादा लोगों को सीधा फायदा पहुंचा सके और जो लोग घायल हुए हैं उनको किसी प्रकार के ब्लड की कमी इलाज के दौरान ना हो यह भी सुनिश्चित कर सके।
यह कार्यक्रम जेसीआई रायगढ़ सिटी के वर्तमान अध्यक्ष सीए नितेश अग्रवाल, सचिव मुकेश केडिया के नेतृत्व में डायरेक्टर विनय अग्रवाल, आकाश अग्रवाल एवं आयुष मोदी के देखरेख में संपन्न होगा उक्त जानकारी जेसीआई पी आर ओ रजत बट्टीमार द्वारा दी गई है।
