रायगढ़। शहर के चक्रधर नगर आईटीआई कॉलोनी के पास स्थित गैस वितरण स्थल में गुरुवार की शाम एक पेड़ में आग लगने से अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह गैस से भरे सिलिंडर को हटाया, नहीं तो यहां कोई बड़ी घटना घट सकती थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली आईटीआई कॉलोनी के पास स्थित गैस वितरण स्थल पर गुरुवार की शाम 5 बजे उस समय भगदड़ की स्थिति बन गई, जब सिलेंडरों से भरी गाड़ी के बगल में स्थित एक पेड़ में आग लग गई। आग की लपटें इतनी अधिक थी कि दूर से उसे आसानी से देखा जा सकता था। बताया जा रहा है कि गैस वितरण स्थल में काम करने वाले ही कुछ लोग घटना स्थल पर आग सेंक रहे थे, इसी बीच आग की चिंगारी उड़कर सूखे पेड़ पर लग गई थी, धीरे-धीरे पूरा पेड़ जलना शुरू हो गया था।
आग की यह घटना घटित हुई तब मौके पर 50 से अधिक छोटे से लेकर बड़े भरे सिलिंडर थे और एक ट्रक खाली सिलिंडर भी पड़ा हुआ था। घटना के बाद मौके पर भदगड़ की स्थिति बन गई और गैस लेने पहुंचने वाले कुछ लोग बगैर गैस लिए डर के मारे मौके से भागते नजर आये।
गैस वितरण स्थल पर मौजूद एक कर्मचारी ने बताया कि रोजाना की भांति वे अपना काम कर रहे थे और अचानक पेड़ में आग लग गई थी, जिससे यह घटना हो गई। गैस वितरण स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि इस कोई बड़ी घटना भी घटित हो सकती थी।
गुरुवार की शाम गैस वितरण स्थल पर संचालक की लापरवाही उस वक्त सामने आई जब अचानक पेड़ में आग लगने की घटना के दौरान न तो उनके कर्मचारियों के पास न तो आग बुझाने का कोई साधन मौके पर था और न ही उन्होंने इस घटना की जानकारी फायर बिग्रेड को दी। जिससे साफ है कि आने वाले दिनों में अगर इस जगह आग की घटना होती है तो क्या परिणाम होंगे।