Raigarh News: कम भाड़े की बात को लेकर अड़े टे्रलर मालिक, पूंजीपथरा चौक में फिर किया चक्काजाम

0
133

रायगढ़ टॉप न्यूज 05 दिसंबर। जिले में जिला टे्रलर मालिक कल्याण संघ के सदस्यों ने आज एक बार फिर से पूंजीपथरा चौक में चक्काजाम शुरू कर दिया है। जिससे इस मार्ग में भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है और आसपास के कंपनियों में कोयला परिवहन पूरी तरह ठप्प हो गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक जिला टे्रलर मालिक कल्याण संघ के सदस्यों ने 21 दिन पहले ही तमनार क्षेत्र में स्थित निजी कोयला खदान में गाड़ी मालिकों को कम भाड़ा दिये जाने की मांग को लेकर पूंजीपथरा चौक में सुबह से लेकर शाम तक धरना प्रदर्शन किया था जिसके बाद घरघोड़ा तहसीलदार, सीएसपी अभिनव उपाध्याय सहित पूंजीपथरा थाना प्रभारी राकेश मिश्रा मौके पर पहुंचकर 3 दिनों के भीतर त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित कर कोई हल निकालने की बात कही गई थी जिसके बाद ट्रेलर मालिक संघ के सदस्यों ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया था।













इस संबंध में टे्रलर मालिक संघ के अध्यक्ष आशीष यादव ने बताया कि 21 नवंबर को भाड़ा बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल किया गया था जिसमें प्रशासन के हस्तक्षेप कर त्रिपक्षीय वार्ता कराने का आश्वासन दिया गया था और त्रिपक्षीय वार्ता हुई भी। जिसमें ट्रांसपोर्टर भाड़ा बढ़ाने की बात पर साफ इंकार कर दिया और उल्टा भाड़ा कम कर दिया गया। इसी के विरोध में गुरूवार को पूंजीपथरा चौक में फिर से अपनी तीन मांगों को लेकर धरने में आर-पार की लड़ाई में बैठ गए हैं। उनकी मांगी पूरी होगी या फिर वे लोग अनिश्चिकालीन धरने में बैठे रहेंगे।

वाहनों की लगी लंबी कतार
गुरूवार की सुबह 6 बजे से पूंजीपथरा चौक में टे्रलर मालिक कल्याण संघ के द्वारा एक बार फिर से धरना प्रदर्शन शुरूआत करने के बाद से इस क्षेत्र में स्थित कंपनी में कोयला सहित अन्य सामानों की सप्लाई पूरी तरह से ठप्प हो चुका है। साथ ही साथ रायगढ़, घरघोड़ा और तमनार की सड़कों में कई किलोमीटर दूर तक भारी वाहनों के पहिये पूरी तरह से थम चुके हैं।
टे्रलर मालिक संघ कल्याण संघ के के मांगों में यूनियन भाड़ा जो वो लोग बनाये हैं वो लागू हो, बाहरी गाड़ी पूर्णता बंद हो यहां की खदान में के अलावा 70 प्रतिशत यूनियन की गाडिय़ां रहे और 30 प्रतिशत बाहर की शामिल है।

Raigarh





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here