Raigarh News: ट्रेलर चालक ने 07 बिजली खंबो को तोड़ा, हमीरपुर क्षेत्र में 50 से अधिक घरों का कनेक्शन टूटा, आक्रोशित हुए ग्रामीण, थाने में हुआ एफआईआर

0
285

रायगढ़। रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सड़क किनारे लगे 7 बिजली खंबो को क्षतिग्रस्त कर दिया। जिससे 50 से अधिक घरों का कनेक्श्न भी टूट गया। इस घटना के बाद विद्युत विभाग की कनिष्ठ यंत्री की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेवचना में ले लिया है। उक्त मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम हमीरपुर में कल सुबह 6 बजे के आसपास तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक एमपी 13 जेडपी 5124 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक-एक करके कुल 07 बिजली खंबो को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस घटना में विद्युत विभाग को 01 लाख 55 हजार, 562 रूपये की क्षति हुई है। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद हमीरपुर गांव के तकरीबन 50 से अधिक घरों की विद्युत कनेक्शन भी टूट गई जिसके बाद काफी समय तक मौके पर तनाव की स्थिति निर्मित हो गई थी। गांव के ग्रामीणों का आरोप था कि इस मार्ग में चलने वाले भारी वाहन चालकों के द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए लगातार इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।











बहरहाल विद्युत विभाग के कनिष्ठ यंत्री राजू चैधरी की रिपोर्ट के बाद तमनार पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 281, 324(4) बीएनएस, 139 विद्युत अधिनियम का पाये जाने से अपराध दर्ज कर पूरे मामले को विवेचना में लिया है।











LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here