Raigarh News: ट्रेलर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर हुई मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क पर चक्काजाम 

0
1803

 

रायगढ़। ट्रेलर चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक बाइक सवार युवक को अपनी चपेट में ले लिया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।













घरघोड़ा फ्लाइ एस डस्ट से भरी ट्रेलर कि चपेट से बाईक सवार युवक कि मौत होने कि जानकारी सामने आई है जानकारी अनुसार फ्लाइ एस डस्ट से भारी ट्रेलर सुबह करीब 9 बजे घरघोड़ा से धरमजयगढ़ कि तरफ जा रही थी जब ट्रेलर कुडूमकेला बस्ती से आगे डुमरपाली के पास बाईक सवार को बड़ी जोर कि ठोकर मार दिया।

 

मृतक की पहचान पूसल्दा गांव के पिंटू राठिया नामक युवक के रूप में हुई है। हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और गुस्साए लोगों ने ट्रेलर चालक को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद ग्रामीणों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया है, जिससे यातायात बाधित है।

सूचना मिलने पर घरघोड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। हालांकि, ग्रामीणों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा है, और वे प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया गया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here