रायगढ़ टॉप न्यूज 21 मई 2023। रविवार दोपहर एसईसीएल के छाल सब एरिया ऑफिस के पास बाइपास मार्ग पर एक ट्रेलर ने बाइक सवार को टक्कर मारी । हादसे में गंभीर चोट के कारण युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। छाल इलाके में खराब सड़क और भारी वाहनों की रेलमपेल के कारण आए दिन हादसे होते हैं।
दोपहर को सारागांव जांजगीर का ओमप्रकाश दिवाकर (21) नवापारा से खरसिया की तरफ जा रहा था। वह छाल बाइपास मार्ग पर पहुंचा ही था कि छाल की तरफ से आ रहे ट्रेलर के ड्राइवर ने ओमप्रकाश को टक्कर मार दी। ट्रेलर की टक्कर से ओमप्रकाश को सिर और सीने में गंभीर चोट लगी और उसने कुछ मिनटों में ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने हादसा देखा, धीरे-धीरे लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई। एम्बुलेंस को सूचना दी गई लेकिन युवक की मौत हो चुकी थी।





