रायगढ़ (रायगढ़ टॉप न्यूज)। जिले में लगातार हो रहे औद्योगिक हादसे एक बार फिर चर्चा का विषय बन गए हैं। ताजा मामला पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गेरवानी स्थित सलासर स्टील प्लांट का है, जहां ट्रेलर की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई।
विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक मजदूर का नाम शहजाद अली पिता रोशन अली बताया जा रहा है, जो कि प्लांट में एक कांट्रेक्टर के अधीन हेल्पर का काम करता था।





सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हादसा बीते दिन उस समय हुआ जब शहजाद अली प्लांट परिसर में कार्य कर रहा था। इसी दौरान एक ट्रेलर की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए रायगढ़ अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वही स्थानीय लोगों का कहना है कि प्लांट प्रबंधक ने इस मामले को छुपाने का प्रयास किया है।
