Raigarh News: ट्रैफिक पुलिस ने समर सेशन में शामिल हुए बच्चों को दिखाया रोड़ सेफ्टी विडियो और बताए ट्रैफिक नियम

0
171

रायगढ़ टॉप न्यूज 29 मई 2024। यातायात नियमों के प्रति जागरूकता को लेकर एसपी श्री दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं ट्रैफिक डीएसपी रमेश कुमार चन्द्रा के मार्गदर्शन पर आज ट्रैफिक थाने की टीम द्वारा समर सेशन में शामिल हुए स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय किरोड़ीमल नगर तथा स्वामी आत्मानंद शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चक्रधरनगर के छात्र-छात्राओं और अध्यापकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर बच्चों को यातायात नियमों से संबंधित रोचक लघु फिल्में दिखाया गया ।

एएसआई राजेन्द्र पटेल एवं हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान ने स्कूली बच्चों को जेब्रा क्रासिंग, स्टॉप लाइन, लाल बत्ती जैसे संकेतों के बारे में जानकारी देते हुए जेब्रा क्रासिंग सब-वे या फुट ओवरब्रिज से ही सड़क पार करने बताया गया । बच्चों को उनके पैरेंट्स को दोपहिया चलाते समय हेलमेट और कार चलते समय सीट बेल्ट लगाने की अनिवार्यता बताई गई और तेज गति व वाहन चलाते समय मोबाइल के उपयोग से होने वाली दुर्घटनाओं को बताया गया । बच्चों को उनके स्वजनों से यातायात नियमों का पालन कराने प्रेरित किया गया । कार्यक्रम में एएसआई राजेन्द्र पटेल और हेड कांस्टेबल मुकेश चौहान के साथ कांस्टेबल विजय सिदार और झशपाल शर्मा भी मौजूद थे ।

















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here