Raigarh News: रसोई गैस मूल्य वृद्धि के खिलाफ ट्रेड यूनियन काउंसिल ने किया प्रदर्शन

0
24

रायगढ़, केंद्र सरकार द्वारा रसोई गैस में ₹50 और कमर्शियल गैस में ₹350 की वृद्धि की गई है। एलपीजी गैस के मूल्य वृद्धि का पुरजोर विरोध करते हुए ट्रेड यूनियन काउंसिल रायगढ़ द्वारा मिनी स्टेडियम के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। ट्रेड यूनियन काउंसिल के सदस्यों द्वारा रसोई गैस में वृद्धि वापस लो, बढ़ती महंगाई पर रोक लगाओ, रसोई से ग्रहणी करे पुकार, मूल्य वृद्धि वापस लो मोदी सरकार, मूल्य वृद्धि से पड़ रही है महंगाई की मार, गैसों के मूल्य वापस लो मोदी सरकार, रसोई गैस पर प्रहार मत करो केंद्र सरकार आदि स्लोगन लिखे तख्तियां पकड़कर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। प्रदर्शन स्थल पर गैस सिलेंडर पर मूल्य वृद्धि वापस लो लिखा हुआ सिलेंडर रखा गया था।

 











प्रदर्शन स्थल पर ट्रेड यूनियन काउंसिल के अध्यक्ष गणेश कछवाहा उपाध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह एवं बिरादराना संगठन के साथी मदन पटेल, साथी अरुण मिश्रा साथी रवि गुप्ता साथी गोपाल नायक साथी एस बी सिंह साथी संजीव सेठी साथी एस आर मिरी, कामरेड अनीता नायक ने संबोधित किया। वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार ने जीवन उपयोगी में आवश्यक एलपीजी गैस पर मूल्यवृद्धि कर आम आदमी के हित पर कुठाराघात किया है। केंद्र सरकार उद्योगपतियों के अरबों रुपए माफ कर रही है और आम जनता के रोजमर्रा के उपयोग के एलपीजी गैस मे मूल्य वृद्धि कर महंगाई को और बढ़ा रही है।

 

सरकार ने मूल्यवृद्धि कर साबित कर दिया कि वह आम जनता के साथ नहीं बल्कि उद्योगपतियों के साथ खड़ी है। इस वक्त जनता महंगाई से त्रस्त है उसे राहत पहुंचाने वाला कदम उठाने की जरूरत है इसलिए ट्रेड यूनियन काउंसिल की मांग है की मोदी सरकार तत्काल एलपीजी गैस पर मूल्य वृद्धि वापस ले। रसोई गैस मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन में साथी काजल विश्वास साथी मीना यादव साथी खगेश पटेल साथी प्रवीण तंबोली साथी अगस्तुस एक्का साथी वेद प्रकाश अजगले साथी भरत निषाद साथी अभिषेक पटेल साथी श्रीनिवास पटेल साथी सौरभ भार्गव साथी आयुष बड़गैहा साथी आकाश छत्र आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन शेख कलीमुल्लाह उपाध्यक्ष यूनियन काउंसिल रायगढ़ द्वारा किया गया।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here