Raigarh News: कल उमेश पटेल कांग्रेस निकाय चुनाव हेतु महापौर व पार्षदों के लिए करेंगे रोड शो

0
388

रायगढ़ 6 फरवरी। कांग्रेस निकाय चुनाव हेतु जिला प्रभारी पूर्व केबिनेट मंत्री व खरसिया विधायक उमेश पटेल कल 7 फरवरी दिन शुक्रवार को निगम चुनाव के परिपेक्ष्य में महापौर प्रत्याशी जानकी काटजू व समस्त कांग्रेस पार्षदों के लिए प्रचार करने रोड शो करेंगे ।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने बताया कि भाजपा को सताए हार के डर के कारण पिछले दिनों जो राजनैतिक हलचल हुई और कांग्रेस के प्रत्याशियों को धनबल और भयादोहन से नाम वापसी के घटनाक्रम के कारण कांग्रेसियों में उपजे रोष से मतदाताओं को भी ऐसा लगने लगा था कि यहां अलौकतंत्रिक तरीके से चुनाव होने जा रहा है और बार बार कतिपय सत्ताधारी सरकार के बड़े नेता के दौरों से और दखल से शांतिपूर्ण चुनाव में सत्ता के दखल और प्रशासनिक दखल होने की आशंका प्रबल होती देख चुनावी वातावरण को लोकतांत्रिक बनाए रखने हेतु माननीय उमेश पटेल जी ने रायगढ़ में रोड शो करने के आग्रह पर अपनी स्वीकृति प्रदान की है।













रोड शो के रूट चार्ट की जानकारी अग्रनुसार है –
-प्रातः11 ;30 बजे वार्ड नंबर 39 जगन्नाथ मंदिर से चुना भट्ठा कोतरा रोड
वार्ड नंबर 40-चुना भट्ठा से मारुति पॉइंट गली से होकर प्रणामी मंदिर।
वार्ड नंबर 1- राजीव नगर गली नंबर 2 से दूध डेयरी के सामने तक।
वार्ड नंबर 2 -दूध डेयरी के सामने से प्रियदर्शी गेट
स्टेज होते हुए शीतला मंदिर बावलीकुवां,दशरथ पान ठेला तक।
-दोपहर से-
वार्ड नंबर 29-मिनीमाता चौक से प्रगति चौक पदयात्रा
वार्ड नंबर 31-लेबर कालोनी में नूक्कड़ सभा
वार्ड नंबर32
-बांझिंनपाली में नूक्कड़ सभा ।
वार्ड नंबर 35-कबीर चौक, झोपड़ी पारा मोहल्ला दुर्गा चौक।
वार्ड नंबर 36 दुर्गा चौराहे में नूक्कड़ सभा का कार्यक्रम होगा।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने समस्त कांग्रेसजनों से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने अपील की है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here