रायगढ़ । शहर की अग्रणी सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की अभिनव पहल से आज 15 दिसंबर को झलमला के डिवाइन लाइफ स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वहीं इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए रायगढ़ रोटरी क्लब के संस्थापक रोटेरियन पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी ने बताया कि। इस कार्यक्रम के आयोजक संजीवनी नर्सिंग होम व प्रायोजक रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर है। यह आयोजन कार्यक्रम के अध्यक्ष रुद्र पटेल, पूरन पटेल व मनीष शुक्ला हैं। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि विकास केडिया, भाजपा नेता, विशिष्ट अतिथि- चंपा सिदार, सरपंच, ग्राम पंचायत झलमला व कल्पेश पटेल, समाजसेवी के आतिथ्य में सुबह 11 बजे से तीन बजे तक होगा।
यह होगा कार्यक्रम – – रोटरी क्लब अध्यक्ष नीरज गुप्ता व सचिव सूरज जायसवाल ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम के अन्तर्गत समाज के जरुरतमंद लोगों को निःशुल्क वितरण दवाईयां, श्रवण यंत्र, सहारा झड़ी दी जाएगी। इसी तरह निःशुल्क शुगर एवं रक्त जांच भी होगा। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सम्मानित मोनिका इजारदार सहयोगकर्ता आगाज एक नई पहल की ओर से महिलाओं के व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम (पावना) और पैड वितरण किया जाएगा। वहीं इस आयोजन को भव्यता देने में रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर के सभी सदस्यगण जुटे हैं।