रायगढ टॉप न्यूज 29 मार्च 2023। आगामी 30 मार्च को रामनवमी शोभायात्रा आयोजन समिति के तत्वाधान में आयोजित सर्व समाज के विशाल रामनवमी शोभायात्रा में रामभक्तों के स्वागत के लिये शहर भगवा रंग में सजने लगा है।
एक तरफ जहां आयोजन समिति के साथ-साथ सर्वसमाज के लोगों के द्वारा अपने-अपने घरों तथा आसपास के मार्ग को तोरणों तथा झंडों व बैनरों से सजाया गया है। तो वहीं चैक-चैराहों पर भी भगवा रंग के तोरण व झंडे लगाकर रामभक्तों के स्वागत की तैयारी की जा रही है। शोभायात्रा के रूट चार्ट के अनुसार सभी प्रमुख मार्गो पर भगवा रंग के झंडे बैनर व तोरण लगने के कारण पूरा शहर राममय नजर आने लगा है। गौरतलब रहे कि सर्वसमाज की अगुवाई में आयोजित इस भव्य और विशाल शोभायात्रा में प्रतिवर्ष हजारों की संख्या में रामभक्त शामिल होते हैं। वहीं शहर के हंडी चैक तथा चांदनी चैक में मुस्लिम युवाओं के द्वारा कौमी एकता का परिचय देते हुए रामभक्तों का परंपरागत स्वागत भी करने की परंपरा चली आ रही है। इस शोभायात्रा के स्वागत के लिये विभिन्न संगठनों तथा सामाजिक संस्थाओं के द्वारा सड़क किनारे स्टाल लगाकर शीतल जल, ठंडा पेय तथा नाश्ते की व्यवस्था भी की गई है। वहीं आयोजन समिति की ओर से शोभायात्रा पश्चात रामलीला मैदान में भजन संध्या तथा महाभंडारे का आयोजन भी किया गया है। गौरतलब रहे कि रामनवमी शोभायात्रा के प्रारंभिक चरण में कल 29 मार्च को अपरान्ह 4 बजे बाईक रैली का आयोजन भी रूट चार्ट के मुताबिक किया गया है। जिसमें सैकड़ो की संख्या में बाईक सवार युवा रामभक्तों के शामिल होनें का अनुमान है।
