Raigarh News: रायगढ़ को स्वच्छ बनाने के लिए हजारों लोगों ने लगाई इंडियन स्कूल तक दौड़….

0
39

रायगढ़ टॉप न्यूज 22 जनवरी। इंडियन स्कूल तथा नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 1000 से अधिक प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मैराथन में भाग लेने के लिए शहर के विभिन्न जगह से लोग शामिल हुए इसमें मनीष कुमार को ₹11000 का प्रथम पुरस्कार, द्वितीय पुरस्कार मुकेश को ₹5000 तथा तृतीय पुरस्कार विवेक राज को 2000रू प्रदान किया गया… साथ ही सभी कैटेगरी में महिला एवं पुरुष वर्ग को पुरस्कार दिया गया जिसमें स्वच्छता कर्मियों को दो 2000 तथा 18 साल से कम उम्र के प्रतिभागियों को 2000 महिला एवं पुरुष वर्ग तथा वरिष्ठ नागरिक गण के कैटेगरी में जयंत बहीदार को प्रथम पुरस्कार तथा बद्री नारायण दुबे को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया इसके साथ ही इंडियन स्कूल परिसर में कक्षा नर्सरी से लेकर 12वीं तक के बच्चों ने विज्ञान व आर्ट एंड क्राफ्ट का प्रदर्शनी मेला आयोजित किया गया था जिसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

 























कार्यक्रम की पूरी तस्वीरें देखने के लिए यहां क्लिक करें
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid04AEVH3CL9wTv7zVycSzfXedSvBWbrHyKXXfsZKEXq6ZA9n12C2UqaejmfiJ8xpTtl&id=100064145918606&sfnsn=wiwspmo&mibextid=RUbZ1f

इसके साथ ही पूरे रायगढ़वासियों ने मिलकर स्वक्षता को अपनाने का प्रण लिया… इस कार्यक्रम में नगर निगम के कमिश्नर संबित मिश्रा एसपी, अभिषेक मीना, इंडियन स्कूल के चेयरमैन अजय अग्रवाल , डायरेक्टर रीता अग्रवाल ,प्राचार्य श्रीमती प्रिया कपिल मौजूद रही… नगर निगम कमिश्नर ने स्वच्छता दीदियों के साथ मिलकर समस्त रायगढ़वासियों को स्वच्छता को अपनाने तथा प्लास्टिक को पूर्णता बंद करने तथा अल्टरनेटिव उपयोग में लाने का संदेश दिया साथ ही उन्होंने कहा कि रायगढ़ में यह प्रथम अवसर था जब स्वच्छता को अपने हृदय में संजोकर बच्चों से लेकर बुजुर्ग वर्ग तक सभी लोगों ने इतनी निष्ठा के साथ दौड़ में भाग लिया …22 जनवरी का दिन पूरे रायगढ़ वासियों के लिए तथा स्वच्छता के लिए सदैव याद किए जाने वाले दिन में शामिल हो गया है… आशा है कि अब रायगढ़ भी स्वच्छता के पायदान में प्रथम स्थान हासिल करने में कामयाब होगा…



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here