रायगढ़ टॉप न्यूज 3 नवंबर 2023। कलेक्टर महोदय की निर्देशानुसार शहर में सफाई कार्य के दौरान निकलने वाले कचरे को सीधे ट्रैक्टर से उठाया जा रहा है और सेकेंडरी डंपिंग को समाप्त करने के लिए सफाई कर्मी द्वारा कचरे को सीधे सफाई स्थल से टैक्टर में लोड किया जा रहा है । सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने शहर के मुख्य मार्गो और वार्डो में यत्र तत्र फेंके गए कचरे को उठाने का कार्य नगर निगम के द्वारा निरंतर किया जा रहा है ।
निगम कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी सफाई व्यवसाय को ठीक करने और स्वच्छता के ऊंचे पायदान पर ले जाने निगम के स्वास्थ टीम के साथ शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर रोजाना सुबह निरीक्षण कर रहे हैं। शहर के 48वार्डो में स्वच्छता की निगरानी के लिए लगाए गए कर्मचारियों और संबंधित सफाई दरोगा को स्थल का तत्काल सफाई कर कचरे को उठवाने भी निर्देश दे रहे है
सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने कमिश्नर चंद्रवंशी जहां भी गंदगी के ढेर लगे हैं वहा संबंधित वार्ड दरोगा को निर्देशित कर तत्काल सफाई करने के आदेश भी दे रहे है ।
आज चक्रधर नगर, जुटमिल,कोतरा रोड, केवड़ा बाड़ी चौक मुख्य मार्ग, क्लेक्ट्रेड रोड, टीवी टावर रोड, काशी राम चौक में सफाई कर कचरे को उठाया गया और सभी एस एल आर एम सेंटर से भी कचरे का उठाव कार्य किया गया।