रायगढ़ टॉप न्यूज 17 अक्टूबर 2023। निगम अंतर्गत डेंगू नियंत्रण और बचाव के लिए सतत रूप से कार्य किए जा रहे हैं। सुबह से दोपहर तक 12 प्रभावित वार्डों में मेलाथियान और टेमीफॉस दवाइयां का छिड़काव किया गया, वही शाम के समय वार्ड क्रमांक 09 से 16 सहित मुख्य मार्गों पर फागिंग मशीन से धुंआ किया गया।
निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी के निर्देशन में डेंगू नियंत्रण एवं बचाव के लिए सतत रूप से लगातार कार्य किया जा रहा है। एक तरफ दिन में प्रभावित वार्ड के मोहल्ले में एंटी लार्वी दवा टेमीफास लिक्विड और मेलाथियान पाउडर का छिड़काव जा रहा है। मंगलवार को वार्ड क्रमांक 1 से 4 और 41 से 48 तक में एंटी लार्वी दवा टेमीफास लिक्विड और मेलाथियान पाउडर का छिड़काव किया गया। इसी तरह शाम के समय 10 फागिंग मशीन से वार्ड क्रमांक 9 से 16 में और मेन रोड जैसे थाना रोड, चांदनी चौक, लालटंकी रोड, पैलेस रोड, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड में फागींग मशीन से धुंआ किया गया। कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने शहर वासियों से डेंगू के से बचने पर्याप्त उपाय करने की अपील की है। डेंगू मच्छर दिन में काटते हैं और यह साफ पानी में पनपते हैं इसलिए घरों या आसपास जमे साफ पानी की नियमित सफाई या एंटी लार्वी दवा का छिड़काव करना आवश्यक है। इसी तरह सोते समय मच्छरदानी का उपयोग एवं फुल आस्तीन के कपड़े पहने के को व्यवहार में लाने की आवश्यकता बताई गई है। कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने निगम के स्वास्थ्य विभाग को जिला स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर प्रभावित वार्ड के मोहल्ले में डोर टू डोर सर्वे और एंटी लार्वी दवा का छिड़काव करने और नियमित फागिंग करने के निर्देश दिए हैं।
टोल फ्री नंबर पर आए 125 कॉल
डेंगू नियंत्रण और साफ सफाई के लिए निगम प्रशासन द्वारा टोल फ्री नंबर 07762 222 911 जारी किया गया था। टोल फ्री नंबर पर अब तक 125 कॉल आए। ज्यादातर कॉल डेंगू नियंत्रण को लेकर थे। इनमें से 114 कॉल पर निगम प्रशासन द्वारा कुछ घंटे पर निराकरण कर लिया।