Raigarh News: तीन दिवसीय रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव का शानदार आयोजन, श्री श्याम मंडल की अभिनव पहल

0
61

 

रायगढ़। रंगो का पावन होली त्योहार की खुशी में हर वर्ष शहर के श्याम मंदिर में यादगार ढंग से फाल्गुन महोत्सव मनाया जाता है। वहीं इस बार भी श्री श्याम मंडल रायगढ़ अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल लेंध्रा के विशेष मार्गदर्शन में तीन दिवसीय रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव का आयोजन आगामी 10 मार्च, 11 मार्च व 14 मार्च को भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। जिसकी तैयारी में श्री श्याम मंडल के सभी सदस्यगण श्रद्धा व उत्साह के साथ जुटे हैं। इस महोत्सव में कोलकाता के नामचीन सिंगर शिरकत कर रहे हैं जो महोत्सव में चार – चाँद लगाएंगे।













आज बाबा का अलौकिक श्रृंगार – – – श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष बजरंग लेंध्रा ने बताया कि भव्य रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव के धार्मिक इस कार्यक्रम के अन्तर्गत पहला दिन आज 10 मार्च को श्री श्याम बाबा के समक्ष विधि-विधान से अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर श्री श्याम बाबा का अलौकिक श्रृंगार किया जाएगा। इसके पश्चात भव्य दरबार में इत्र व पुष्प की वर्षा होगी व शाम को सात बजे से श्री श्याम संकीर्तन का शानदार आयोजन (रात्रि जागरण) होगा। जिसमें कोलकाता के नामचीन
भजन प्रवाहक- सौरभ शर्मा (केशू),  राधा श्री व श्री शुभम अपने मधुर भजनों से फाल्गुन महोत्सव को यादगार बनाएंगे। इसी तरह आगामी 11 मार्च को श्री श्याम मंदिर में सैकड़ो श्रद्धालुओं की उपस्थिति में श्री श्याम बाबा जी की पूजा अर्चना कर सुबह दस बजे सवामनी का भोग लगाया जाएगा।

14 को श्याम संग होली – – उन्होंने बताया कि भव्य रंग रंगीला फाल्गुन महोत्सव के तीसरे दिन श्री श्याम बाबा की पूजा – अर्चना कर श्री श्याम सांवरे संग यादगार होली श्री श्याम मंदिर परिसर खेली जाएगी। वहीं इस फाल्गुन महोत्सव का आयोजन होने से सभी श्री श्याम प्रेमियों में अत्यंत ही हर्ष है और धार्मिक इस आयोजन को भव्यता व यादगार बनाने में श्री श्याम मंडल रायगढ़ के अध्यक्ष बजरंग लेंध्रा, उपाध्यक्ष कैलाशचंद्र बेरीवाल, सचिव सुनील अग्रवाल वकील, कोषाध्यक्ष दीपक मित्तल गोलू, सहसचिव विजय बंसल, कार्यकारिणी सदस्य अनिल गर्ग, आनंद गर्ग सहित सभी पदाधिकारी व श्रद्धालु सहयोगी गण श्रद्धा व उत्साह के साथ जुटे हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here