Raigarh News: चोरों ने शिक्षक के सूने मकान को बनाया निशाना, सोने-चांदनी के गहने और नकदी लेकर हुए फरार

0
68

रायगढ़। धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक के सूने मकान को निशाना बनाते हुए सोने-चांदी के जेवरात के अलावा नकदी रकम की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पीड़ित की रिपोर्ट के बाद पुलिस अपराध दर्ज करते हुए मामले को जांच में ले लिया है।

धरमजयगढ़ थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए शिकायतकर्ता पराग कुमार एक्का ने बताया कि वह उर्सु लाइन पतरापारा में इंग्लिश मीडियम स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ है। उसकी मां जसीन्ता एक्का पीएचई में चैकीदार का काम करती हैं। पीड़ित ने बताया कि कल सुबह साढ़े 11 बजे वह घर में ताला लगाकर अपनी मां को पीएचई कार्यालय छोड़ने धरमजयगढ़ के नीचेपारा गया था, जिसके बाद वह अपनी बड़ी बहन पारूल एक्का के साथ जब वापस अपने घर पहुंचा तो देखा कि रूम के पीछे कीचन का दरवाजा खुला हुआ था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था।













पीड़ित ने बताया कि चोरी की आशंका को देखते हुए जब घर के सामनों का मिलान करने पर बेड में रखा मोबाइल फोन नहीं था। इसके अलावा आलमारी में रखी सोने की एक जोड़ी बाली, एक जोड़ी चांदी की पायल और नकदी रकम 10 हजार को मिलाकर अज्ञात चोर ने करीब 35 हजार की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। बहरहाल पीड़ित की रिपोर्ट के बाद धरमजयगढ़ पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 303, 332(सी) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here