Raigarh News: 18 एवं 19 मार्च को अमृत मिशन का पानी नहीं होगी सप्लाई

0
622

रायगढ़ टॉप न्यूज 16 मार्च 2024। पंचधारी स्थित अनिकट की सफाई के कारण 18 एवं 19 मार्च को अमृत मिशन का पानी फिल्टर प्लांट से सप्लाई नहीं होगी। इसके लिए निगम प्रशासन ने सोमवार की सुबह पानी सप्लाई के दौरान पर्याप्त पानी संचित करने के लिए शहरवासियों से अपील की है। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर सफाई कार्य की रूपरेखा की जानकारी ली एवं समय सीमा के भीतर सफाई कर पूर्ण करने और शहर वासियों के लिए विकल्प के रूप में टैंकर एवं बोर से पानी सप्लाई करने के निर्देश दिए।

बरसात के दिनों में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में गंदा पानी सप्लाई होने की शिकायत रहती है। इसकी मुख्य वजह है की केलो नदी में नदी किनारे स्थित उद्योगों के पानी एवं उद्योग से निकले औद्योगिक अपशिष्ट के कारण ऐसी स्थिति निर्मित होती है। इस वजह से बरसात पूर्व की तैयारी निगम प्रशासन ने शुरू कर दी है। सोमवार एवं मंगलवार 18 एवं 19 मार्च को जिला जल संसाधन विभाग एवं नगर निगम की के जल विभाग द्वारा केलो नदी पंचधारी एनिकट की मरम्मत संधारण के साथ सफाई की जाएगी। इसमें सोमवार के सुबह के समय फिल्टर प्लांट से पानी की सप्लाई होगी। इसके बाद सोमवार शाम के समय से लेकर मंगलवार सुबह एवं शाम फिल्टर प्लांट से पानी की सप्लाई नहीं होगी। इसमें निगम प्रशासन ने समस्त नगर वासियों को सोमवार की सुबह पानी सप्लाई के दौरान पर्याप्त पानी अपने घरों की आवश्यकता अनुसार संचित करने की अपील की है। कमिश्नर सुनील कुमार चंद्रवंशी ने फिल्टर प्लांट का निरीक्षण कर सफाई कार्य को समय सीमा पर करने और शहर वासियों के लिए बोर एवं टैंकर से पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

























LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here