रायगढ़ – – चैत्र नवरात्रि महापर्व की खुशी में विगत तीन वर्षों से शहर के सुप्रसिद्ध धार्मिक एवं सामाजिक संस्था दादी सेवा समिति की अभिनव पहल से चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व में पूरे नौ दिनों तक शहर के बूढ़ी माई मंदिर परिसर में श्रद्धा से भव्य महाभंडारा का आयोजन विगत तीन वर्षों से किया जा रहा है। वहीं इस बार भी इस धार्मिक आयोजन की संयोजिका श्रीमती आशा – सुनील टाइटन के विशेष मार्गदर्शन में व अध्यक्ष दर्पना सिंघल, सचिव संगीता गिरधर, कोषाध्यक्ष अनिता नरेडी, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती ममता कमल अग्रवाल व सभी सदस्यों के सकारात्मक सहयोग से महाभंडारा का आयोजन किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ आज कलेक्टर कार्तिकेय गोयल व उनकी अर्द्धागिंनी श्रीमती अनुभा गोयल ने बूढ़ी माई की विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर महाभंडारा का शुभारंभ किया। वहीं इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती आशा – सुनील टाइटन, सुभाष अग्रवाल, कमल मित्तल, ममता अग्रवाल व अन्य सदस्यों ने माता भवानी का दुपट्टा पहनाकर व तिलक लगाकर कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, उनकी अर्द्धागिंनी श्रीमती अनुभा गोयल एसडीएम प्रवीण तिवारी का आत्मीय स्वागत किया।





श्रद्धालुओं को श्री गोयल ने बांटे प्रसाद – – महाभंडारा शुभारंभ के पश्चात सुबह 10,30 बजे कार्तिकेय गोयल व उनकी अर्द्धागिंनी श्रीमती अनुभा गोयल ने बड़ी श्रद्धा से श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटे। इसके पश्चात उन्होंने भी प्रसाद ग्रहण किया। कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने कहा कि दादी समिति के इस धार्मिक आयोजन में आकर अत्यधिक खुशी हो रही है। समिति के लोग हमेशा नेक कार्य करते हैं। ऐसे ही आयोजन होना चाहिए। इस पहल के लिए श्रीमती आशा अग्रवाल व सभी सदस्यों को बेहद बधाई और सभी शहरवासियों को चैत्र नवरात्रि महापर्व व हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं।
मंदिर परिसर में लगा रेला – – दादी समिति के महाभंडारा के पहले ही दिन सुबह 10.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे माता का प्रसाद पाने के लिए सैकड़ों श्रद्धालुओं का रेला लगा रहा। वहीं कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती आशा अग्रवाल टाइटन ने बड़ी विनम्रता से कहा कि माता के आशीर्वाद से हम सभी सदस्य मिलकर यह आयोजन विगत तीन वर्षों से कर रहे हैं। इस बार भी प्रतिदिन माता जगतजननी का श्रृंगार करके सुबह दस बजे से दोपहर तक नवरात्रि के नौ दिन महाभंडारा का आयोजन करेंगे। जिसे भव्यता देने में सभी सदस्यगण जुटे हैं। वहीं श्रद्धालुओं ने महाभंडारा आयोजन की बेहद सराहना की व दादी समिति के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।
