रायगढ़ टॉप न्यूज 21 जुलाई 2023। घरघोड़ा थाना क्षेत्र से बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है ग्राम डुमरपाली में एक युवती ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
प्राप्त जानकारी अनुसार युवती प्रीति झरिया पिता दैत राम झरिया उम्र लगभग 21 वर्ष बताया जा रहा है जिसने अपने घर के म्यांर में कपड़े की चुन्नी फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । परिजनों ने घरघोड़ा थाना को सूचना दे दी है । सूचना पर घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चंद्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है । मौत का कारण अज्ञात बताया जा रहा है ।