रायगढ़ टॉप न्यूज 2 मार्च। आज सुबह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जूटमिल के प्राचार्य द्वारा थाना जूटमिल में एक लिखित आवेदन इस आशय का दिया गया कि विगत कुछ दिनों से असामाजिक तत्व रात्रि में विद्यालय के छत पर नशाखोरी करते हैं । संभवत: उन्हीं के द्वारा पानी की टंकी को तोड़फोड़ किया गया है जिससे पानी सप्लाई बाधित है और शासकीय संपत्ति का नुकसान हुआ है । आज सुबह भी एक अज्ञात व्यक्ति को बिल्डिंग के छत पर देखा गया है । प्रिंसिपल के शिकायत पर थाना प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर ने थाने की पेट्रोलिंग को जाकर तस्दीक करने और स्कूल के समय निरंतर पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिए । जूटमिल की पेट्रोलिंग स्कूल पहुंची तो वहां उन्हें एक संदिग्ध युवक मिला जिसे स्कूल समय परिसर में घूमने का कारण पूछने पर हक्का-बक्का रह गया । नाम, पता पूछने पर युवक अपना नाम रवि गोंड निवासी कबीरचौंक जूटमिल का रहने वाला बताया जिसे पेट्रोलिंग थाना लेकर आयी । थाना प्रभारी द्वारा युवक को समझाइश दिया गया कि अकारण स्कूल आसपास ना मंडराये और अपने साथियों को भी स्कूल की ओर घूमने से मना करें । जूटमिल पुलिस द्वारा युवक पर धारा 151 CrPC के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर युवक को एसडीएम न्यायालय पेश किया गया है ।