रायगढ़। ओपी चौधरी ने शहर वासियों को अब तक की सबसे बड़ी सौगात दी है। इतवारी बाजार में 9 करोड़ 87 लाख रुपए की लागत से बनने जा रही आक्सीजोन बनाने का काम शुरु कर दिया गया है, बुधवार को इसकी शुरुआत कर दी गई है। जल्ह ही शहरवासी शहर के मध्य प्रदूषण मुक्त सुकून भरी सांस ले सकेंगे। महिलाएं, बच्चों और वरिष्ठ जनों के लिए वाकिंग एवं बैठने की व्यवस्था रहेगी।





दरअसल कुछ दिनों पहले हाऊसिंग बोर्ड ने वहां पर आक्सीजोन बनाने के लिए टेंडर फाइनल किया था। इसका काम को रायपुर की एक ठेका कंपनी ने काम लिया है, बुधवार को हाऊसिंग बोर्ड के अफसरों और ठेका कंपनी के लोगों की मौजूदगी में जेसीबी से वहां पर नीव के लिए खुदाई करना शुरु कर दिया गया है, दरअसल आचार संहिता लगने की सुगबुगाहट है। हफ्तेभर के भीतर ही स्थानीय चुनाव की घोषणा हो सकती है, इसलिए बिना कोई देरी किए अधिकारिक कार्यक्रम किए बिना ऑक्सीजोन का काम को शुरु कर दिया गया है। आने वाले समय में एक बड़ा कार्यक्रम कराने की तैयारी की गई है। आक्सीजोन को 9 माह में पूरा किया जाना है, जिसमें बापू की कुटिया जिसमें बुजुर्गों को बैठकी करने के लिए, बच्चों के घूमने के लिए और मार्निंग और इवनिंग वॉक करने के लिए सुव्यस्थित जगह, कैफेटएरिया, बड़े एरिया मार्केट कॉम्लेक्स, पार्किंग एरिया, बड़े रूप में गार्डन और गेम जोन जैसे कई सारे निर्माण कार्य किए जाएंगे। इसके लिए पूरा बजट पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने दे रही है। रायगढ़ बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए आम लोगों को हरा भरा वातावरण के साथ अच्छी हवा मिल सके और प्रदूषण स्तर कमी हो इसलिए यह बड़ा कदम उठाया गया है। इसमें एक माह में स्वीकृति और टेंडर फाइनल करने के बाद इसका काम शुरु कराया गया है। रायपुर की ठेका कंपनी ने तेजी से काम कराने के लिए सारी मशीने और इंतजाम यहां ले आया है।
साप्ताहिक बाजार यहीं लगेगा
अफसरों के अनुसार अभी साप्ताहिक बाजार इसी मैदान में ही लगता रहेगा, सोमवार से लेकर शनिवार तक निर्माण कार्य चलेगा। लेकिन रविवार को निर्माण कार्य नहीं होगा, उस दिन पूरी तरह छुट्टी रहेगी। वहां पर बाजार लगेगा। इस संबंध में प्रशासनिक अफसरों ने हाऊसिंग बोर्ड के अफसरों को दिशा निर्देश जारी किया गया है, साप्ताहिक बाजार लगाने वाले छोटे व्यापारियों को किसी भी तरह का कोई परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसका भी ख्याल रखने के लिए कहा गया है। वृहद स्तर निर्माण कार्य शुरु होता है तो एक हिस्सें को खाली रखा जाएगा, वही दूसरे हिस्सें में निर्माण कार्य चलेगा। उस पूरा इलाकें को कवर किया जाएगा, हालांकि बाद में इतवारी बाजार को एक अच्छे जगह में व्यवस्थित तरीके से विस्थापित किया जाएगा।
