राशन दुकानदार पर लगाया धांधली का आरोप
रायगढ़ टॉप न्यूज 14 जुलाई2023। घरघोड़ा तहसील कार्यालय के ग्राम पंचायत घरघोड़ी के ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर से मिल कर राशन दुकानदार के खिलाफ धांधली का आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि राशन दुकान से मिलने वाले राशन में दुकानदार धांधली कर रहा है और ग्रामीणों को राशन नहीं दे रहा है कभी 2 महीना तो कभी 3 महीने में एक बार राशन देता है वह भी आधा अधूरा और केवाईसी के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों से 50 प्रति व्यक्ति के हिसाब से ले रहा हैजबकि मना करने पर राशन नहीं देने की धमकी भी देता है जबकि शासन की योजना के तहत केवाईसी का कोई पैसा नहीं लगता है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कुछ ग्रामीण जो केवाईसी कराएं हैं उनका भी राशन उठा कर खा गया है और सप्ताह में एक या दो दिन ही राशन दुकान खोलता है क्योंकि उसके पास दो से तीन दुकानें और है हम लोग ने घरघोड़ा एसडीएम के अलावा अन्य कई जगहों पर भी कई बार शिकायतें की है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुआ आज हम लोग थक हारकर कलेक्टर साहब के पास आए हैं अब हम लोगों को उन्हीं से उम्मीद है कि ऐसे दुकानदार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए हम लोगों को हर महीने राशन मुहैया कराएं।