Raigarh News: शहर में तीसरी आंख होगी चुस्त-दुरूस्त, बाहरी इलाकों को भी करेंगे कवर, नई योजना के तहत शुरू हुई शुरूआत

0
1232

 

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने चुनाव खत्म होते ही अब शहर की तीसरी आंख को तेज व चुस्त करने के लिये अपनी कवायद तेज कर दी है और इसमें नये सीरे से पुराने कैमरे की जगह नये कैमरे और चैक-चैराहों के अलावा हर उस जगह में इसका सख्त पहरा रहेगा जिसकी कमी के चलते अपराधी या तो पहचान में नही आते या शहर से बाहर निकलने में कामयाब होनें से कार्रवाई पर रूकावट आ जाती है।













जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने आज एक चर्चा के दौरान बताया कि रायगढ़ शहर के हर चैक-चैराहों में लगी तीसरी आंख पर काम शुरू हो गया है जिसमें बंद पड़े कैमरों को शुरू करने के साथ-साथ जहां नये कैमरों की जरूरत है वहां नये कैमरे लगाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस बार पुलिस ने अत्याधुनिक कैमरो को ज्यादा महत्व दिया है जिसके जरिये वे एप के जरिये त्रिनेत्र एप से जोड़ा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस एप से जोड़ने का फायदा यह मिलेगा कि 24 घंटे एप के माध्यम से शहर के कई कैमरों की जद की निगरानी लगातार रखी जाएगी। इतना ही नही हर समय एप के माध्यम से अपडेट भी मिलता रहेगा।
एक चर्चा के दौरान उन्होंने इस बात को माना कि बीते कई महीनों से शहर के चैक-चैराहों के अलावा अन्य जगहों के सीसीटीवी जो लगाये गए थे वह खराब पड़े हैं जिसका फायदा बड़ी चोरी या अन्य वारदात के समय अपराधियों को मिल जाता था लेकिन अब हर एंगल से तीसरी आंख को त्रिनेत्र से जोड़ने के अलावा एक विशेष एजेंसी को इसका काम सौंपा गया है ताकि समय-समय पर इनकी सुधार होनें के अलावा हर बार नजर रखने में कामयाबी मिले।

दुकानदारों को की जा रही अपील
इस पूरी चर्चा में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने यह भी बताया कि शहर के हर थानेदार दुकानदारों से भी अपील कर रहे हैं वे अपनी दुकानों के बाहर निगरानी के लिये सीसीटीवी कैमरे जरूर लगायें जिससे वे अपनी दुकान की जद में आने वाली सड़कों को कवर कर सकें। इस कवायद के पीछे उनका यह तर्क था कि कई बार चोरी या अन्य घटना की जांच करने के लिये ये सीसीटीवी कैमरे काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और इतना ही नही दुकान के बाहर लगे कैमरे दुकानदार को भी सुरक्षा का एहसास कराते हैं।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here