रायगढ़। वोर्ड परीक्षाएं खत्म हो चुकी हैं और बच्चे रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन इसी वक्त साइबर ठग भी एक्टिव हो गए हैं और इस बार उनका निशाना हैं बच्चे, पालक और शिक्षक। इसके मद्देनजर छत्तीसगढ़ पुलिस ने बच्चों और पालकों को ठगी से बचाने के लिए सतर्कता बरतने की अपील की है।





बता दें कि साइबर ठग खुद को शिक्षा विभाग का अधिकारी बताकर फोन करते हैं और कहते हैं कि वे आपके बच्चे के नंबर बढ़ा सकते हैं, फेल को पास करा सकते हैं या कंप्यूटर सिस्टम में डेटा बदल सकते हैं। सुनने में भले ही ये सब लुभावना लगे, लेकिन असलियत में यह एक – ठगी है। ये लोग फीस या चार्ज के नाम पर बैंक अकाउंट, यूपीआई डिटेल्स या ओटीपी मांगते हैं और फिर खाते से पैसे गायब कर देते हैं।
हालांकि, राहत वाली बात यह है कि छत्तीसगढ़ की साइबर पुलिस इन पर कड़ी निगरानी रख रही है, लेकिन इसके बावजूद सावधानी भी जरूरी है। अगर आपको या आपके बच्चे को ऐसा कोई कॉल, मैसेज या लिंक मिले तो सबसे पहले उसे नजर अंदाज करें।
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने बोर्ड के सचिव को सौंपा ज्ञापन
ऐसे किसी कॉल का जवाब न दें, किसी लिंक पर क्लिक न करें और अपनी बैंकिंग जानकारी जैसे ओटीपी या यूपीआई किसी के साथ साझा न करें। कोई संदेह हो तो सीधे अपने स्कूल या परीक्षा केंद्र से बात करें।
छत्तीसगढ़ पुलिस ने अपील की है कि अगर आपने गलती से इन ठगों का कॉल उठा लिया हो या उनकी ओर से भेजे हुए लिंक को खोल लिया हो, तो घबराने की जरूरत नहीं है। आप फौरन साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें और नजदीकी पुलिस थाने में इसकी सूचना दें। आपकी सतर्कता ही आपके पैसे और बच्चों की सुरक्षा का सबसे बड़ा हथियार है।
विद्यार्थियों के मोबाइल में लगातार आ रहे फर्जी कॉल को रोकने व कड़ी कार्यवाही करने की मांग
छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रांताध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक, प्रदेश महामंत्री गुरुदेव राठौर, प्रदेश सहसचिव श्रीमती सपना दुबे, प्रदेश संगठन सहसचिव बिनेश भगत ने बताया कि विगत वर्षों से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षार्थियों के पालकों के पास लगातार फर्जी कॉल आ रहे हैं, जिसमें कॉल करने वाला द्वारा उनके पालकों के पुत्र व पुत्री को बोर्ड परीक्षा के कुछ विषयों में अनुत्तीर्ण होना बताया जा रहा है और उन्हें पास करने व कराने के एवज में पैसे का मांग किया जा रहा है। जिससे पालक व विद्यार्थी परेशान और भयभीत हैं।
इस वर्ष पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों के पास फर्जी कॉल कि संख्या में बढ़ोतरी हुई है, जो बहुत ही चिंतनीय है, बोर्ड परीक्षा जैसे संवेदनशील मामले को छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने छात्र और पालक हित में संज्ञान में लेते हुए छग माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड के सचिव को इस आशय का ज्ञापन सौंपा गया कि आखिर में परीक्षार्थियों का मोबाइल नंबर, नाम व रोल नंबर फर्जी कॉल करने वालों को कौन उपलब्ध कराता है? जबकि यह जानकारी अत्यंत ही गोपनीय होती है। उक्त संवेदनशील मामले को संज्ञान में लेकर छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ के प्रमुख पदाधिकारियों ने मांग किया है कि फर्जी कॉल करने वालों की पहचान कर उनके ऊपर कड़ी कार्यवाही की जावे एवं भविष्य में मण्डल द्वारा जारी किये जाने वाले किसी भी प्रकार की सूची जैसे नामिनल रोल, मेरिट सूची आदि में विद्यार्थियों का मोबाईल नंबर अंकित न किया जावे।
उकताशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बिनेश भगत प्रदेश संगठन सहसचिव छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन रायगढ़ ने प्रदेश के छात्र व पालक हित के प्रसारित किया है।
