Raigarh News : तराईमाल से चोरी पिकअप को सक्ती जिले के डभरा से बरामद की पूंजीपथरा पुलिस…शातिर वाहन चोर गया जेल

0
78

रायगढ़ टॉप न्यूज 6 जून 2023। आज दिनांक 06.06.2023 को पूंजीपथरा पुलिस द्वारा तराईमाल बीएस प्लांट के बाहर 31 मई को चोरी हुई पिकअप वाहन को सीमावर्ती सक्ती जिला के डभरा के छोटे सीपत गांव में आरोपी निराकार खड़िया उर्फ निखिल उर्फ पे-पे के पास से जप्त कर आरोपी को मय वाहन रायगढ़ लाया गया है । आरोपी ने पिकअप वाहन की चोरी कर घर में छुपा कर अंजान बना मजदूरी का काम कर रहा था । पूंजीपथरा पुलिस ने सक्रिय मुखबिर सूचना पर चोरी गई वाहन का पता लगाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है ।

पिकअप वाहन चोरी के संबंध में कल 05 जून को वाहन स्वामी संतोष साहू पिता तिजाऊ राम साहू उम्र 39 वर्ष निवासी खैरपुर रायगढ़ द्वारा थाना पूंजीपथरा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि BS प्लान्ट तराईमाल में ठेकेदारी का काम करता है । अपने पिकअप वाहन में लेबर लाने ले जाने का काम करता है, दिनांक 31/05/2023 के शाम BS प्लान्ट में खडी पिकअप वाहन क्रमांक CG 13 AS- 0430 को कर रखा था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । थाना पूंजीपथरा में अज्ञात आरोपी के विरूद्ध वाहन चोरी का अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया द्वारा रिपोर्टकर्ता से पूछताछ कर घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज चेक किया गया और माल मुल्जिम की पतासाजी में अपने स्टाफ के साथ जुट गये । तभी टीआई पूंजीपथरा को मुखबिर से ठेकेदार संताष साहू के अधीन काम करने वाले लेबर निराकार खड़िया उर्फ निखिल खड़िया के पास चोरी पिकअप वाहन को चलाते देखे जाने की सूचना मिला । तत्काल थाना पूंजीपथरा से पुलिस टीम संदेही निराकार खड़िया उर्फ निखिल खड़िया के लोकेशन डभरा के छोटे सीपत जाकर आरोपी निराकार खड़िया उर्फ निखिल खड़िया पे-पे पिता भागीरथी खड़िया उम्र 31 साल निवासी लोहारसिंग थाना पुसौर जिला रायगढ़ हाल मुकाम तराईमाल बीएस प्लांट थाना पूंजीपथरा जिला रायगढ़ को हिरासत में लिया गया । आरोपी वाहन को छिपाकर डभरा में मजदूरी का काम कर रहा था













। आरोपी के मेमोरेडंम पर चोरी पिकअप वाहन क्रमांक CG 13 AS- 0430 कीमती 6 लाख रूपये की वाहन बरामद कर आरोपी को चोरी के अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । जांच पतासाजी में पूंजीपथरा पुलिस को आरोपी निराकार खड़िया के अवैधानिक कृत्यों में संलिप्त रहने की जानकारी मिली है । संबंध में वाहन चोरी के माल मुल्जिम पतासाजी में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक जितेन्द्र एसैया, सहायक उप निरीक्षक सेमसोन मिंज, प्रधान आरक्षक गौतम ठाकुर, आरक्षक विक्रम कुजूर, खेमलाल चौहान और विद्या सिदार की विशेष भूमिका रही है ।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here