रायगढ़ टॉप न्यूज 5 जनवरी 2024। छत्तीसगढ की पावन भूमी पर जन जन को श्री राधा कृष्ण भगवान एवं उनके दिव्य रास रस से जोडने के लिए श्री युगल उपासक उत्सव मण्डल की स्थापना की गयी है,
मण्डल के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए मण्डल की संस्थापक अध्यक्ष आशा रामअवतार अग्रवाल ने बताया कि जन मानस को सनातन धर्म एवं भारतीय संस्कृती से जोडने के लिए व युगलोपासना प्रवर्तक निम्बार्क संप्रदाय के एवम समस्त चतुरसमपृदायकेअनुसार युगल उपासना की ओर अग्रसित करने के उद्देश्य से सभी जगह के भक्तवृन्द को जोडकर राधा कृष्ण युगल उपासक मण्डल की स्थापना की गयी है जो सम्पूर्ण छत्तीसगढ एवं उडीसा के विभिन्न अंचलों मे अनेक प्रकार के उत्सवों कार्यक्रमों का आयोजन करेगा,
इसी क्रम मे प्रथम आयोजन 29 दिसम्बर से राजनाद गांव, 1 जनवरी से रायपुर, 4 जनवरी से अकलतरा, 7 जनवरी से कोरबा, 10 जनवरी से शक्ती, 13 जनवरी से वाराद्वार 16 जनवरी से रायगढ़ मे श्री कृष्ण लीला महोत्सव का आयोजन रखा गया है , जिस मे श्री धाम वृन्दावन से अन्तरराष्ट्रीय ख्याती प्राप्त रासाचार्य स्वामी शिवदयाल गिरिराज जी महाराज अपनी लीला मण्डली सहित पधार कर श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं का दर्शन करायेंगे
रायगढ़ शहर के कई संस्थाओं के सदस्य श्रीमति कविता बेरीवाल , प्रदीप गर्ग प्रकाश निगानीया ,जयप्रकाश गोयल लक्ष्मी अग्रवाल , ललिता अग्रवाल , दीपा अग्रवाल , पूनम द्विवेदी , श्यामा रिंकी दीपा रितिका संगीता नीरू मीना चंचल ममता पूजा अनिता सीमा शीतल रानी सुनीता रस्मी भक्तवृन्द इस वृहद लीला महोत्सव को सफल बनाने मे जुटे हुए है,सभी नेअधिक से अधिक संख्या मे आयोजन मे पहुचने की अपील की है