रायगढ़ सहित पड़ोसी राज्य उड़ीसा से भी हजारों की संख्या में पहुंचे लोग
18 हजार लोगों को दिया गया “अभिमंत्रित रुद्राक्ष” – विकास केडिया
रायगढ़। श्रावण अधिमास के पवित्र अवसर पर बीते 14 जुलाई से 19 अगस्त तक समलाई मंदिर प्रांगण में धर्म रक्षा और हिंद सेवक समिति के सामूहिक तत्वाधान में सवा महीने तक चलें अखंड ॐ नमः शिवाय जाप के पश्चात आज 21 अगस्त सोमवार को कार्यक्रम स्थल में ही सवा पांच करोड़ पंचाक्षरी महामंत्र से अभिमंत्रित हुए “शिव स्वरूप रुद्राक्ष” बीज का वितरण कार्यक्रम रखा गया था।
पहले से निर्धारित समयानुसार आज सुबह ठीक 10 बजे अखंड ॐ नमः शिवाय का जाप संपन्न कराने वाले मुख्य पंडित महाराज द्वारा सर्वप्रथम सर्वप्रथम अभिमंत्रित रुद्राक्ष का विधिवत पूजन किया गया तत्पश्चात कार्यक्रम संयोजक विकास केडिया द्वारा औपचारिक रूप से शुरू किया गया। जिसके बाद साक्षात शिव स्वरूप मानें जाने वाले रुद्राक्ष बीज (अभिमंत्रित) को प्राप्त करने सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालु कार्यक्रम स्थल पहुंचने लगे थे जिन्हें आयोजन समिति द्वारा नियुक्त स्वयंसेवकों द्वारा बेहद सुव्यवस्थित कतार बद्ध तरीके से अभिमंत्रित रुद्राक्ष का वितरित टोकन के हिसाब से वितरण किया गया, इस दौरान टोकन लेकर आने वाले प्रत्येक शिव भक्तों को अभिमंत्रित रुद्राक्ष के साथ “शिव चालीसा” भी दिया गया। वितरण शुरू होते ही अभिमंत्रित रुद्राक्ष को प्राप्त करने हेतु जहां स्थानीय शिवभक्तों में अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला, वही दोपहर बाद रायगढ़ के दूरस्थ ग्रामीण अंचलों से भी बड़ी संख्या में शिवभक्त पहुंचने लगे, जिसमें सर्वाधिक तादाद रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र सहित जिला मुख्यालय से लगे उड़ीसा राज्य के लोगों की थी, जो न सिर्फ अभिमंत्रित रुद्राक्ष बीज को लेकर उत्साहित देखें गए बल्कि रायगढ़ विधानसभा के दूरस्थ क्षेत्रों और समीपवर्ती राज्य उड़ीसा से आने वाले शिव साधकों में आयोजन समिति के सदस्यों के साथ सेल्फी लेने को भी जबरदस्त माहौल दिखा , इस दौरान कार्यक्रम संयोजक विकास केडिया लगभग पूरे समय शिवभक्तों से घिरे दिखाई दिए। जहां सैकड़ों की संख्या में लोग उन्हें इस अभूतपूर्व धार्मिक कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई देकर उनके साथ सेल्फी लेते देखे गए।
इस दौरान धर्म व आध्यात्मिक क्षेत्र से तुरंगा गुरुकुल प्रमुख आचार्य श्री राकेश जी के साथ साथ रायगढ़ जिला मुख्यालय से जुड़े भाजपा नेताओं को उपस्थिति भी पूरे समय विशेष रूप से नजर आई। जिसमें मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता व सक्ति जिला प्रभारी गुरुपाल भल्ला, नेता प्रतिपक्ष श्रीमति पूनम सोलंकी, भाजपा नेता व द्रौपदी रामदास फाउंडेशन के चेयरमैन सुनील रामदास अग्रवाल , पूर्व निगम सभापति सुरेश गोयल, सुभाष पांडेय,प्रदेश भाजपा के सोशल मीडिया सदस्य आलोक सिंह, सारंगढ़ भाजयुमो जिलाध्यक्ष अजय जवाहर नायक, शहर मंडल अध्यक्ष डिग्रीलाल साहू, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रमुख अनुपम पाल, जूटमिल मंडल अध्यक्ष शशिकांत शर्मा, युवा भाजपा नेता शक्ति अग्रवाल ,पार्षद नब्बु, पूर्व निगम सभापति व कांग्रेस पार्षद नेता सलीम नियारिया सहित जिला भाजपा एवं भाजयुमो से जुड़े दो दर्जन से अधिक पदाधिकारी शामिल रहें, वहीं रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों की भी गरिमामय मौजूदगी नजर आई। दूसरी तरफ रायगढ़ प्रेस बिरादरी से जुड़े तमाम चेहरे भी बड़ी संख्या में कार्यक्रम स्थल पहुंचे थे।
कार्यक्रम संयोजक विकास केडिया और व्यवस्थापक पंकज कंकरवाल ने देर शाम आयोजन समिति की ओर से औपचारिक बयान देते हुए बताया कि शाम छह बजे तक करीब 18 हजार शिवभक्तों को अभिमंत्रित रुद्राक्ष वितरित किया जा चुका है और जिन्हें किसी कारण से नहीं मिल पाया है वे आज के बाद भी अगले एक दो दिनों में समिति के सदस्यों से संपर्क कर अभिमंत्रित रुद्राक्ष प्राप्त कर सकते हैं।