Raigarh News: पूज्य संत बाबा गुरू घासीदास का जीवन पीड़ित मानव की सेवा के लिए समर्पित रहा- ओपी चौधरी

0
86

उनके जीवन के आदर्शो को अपनाए जाने का ओपी ने किया अनुरोध

 























रायगढ टॉप न्यूज 18 दिसंबर 2023। रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी ने संत बाबा गुरू घासीदास जी की जयंती पर जारी संदेश मे उन्हे पीड़ित मानव की सेवा के लिए समर्पित रहने वाला संत बताया। विधायक रायगढ़ ने संत बाबा गुरू घासीदास की जयंती पर प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।ओपी ने कहा गुरू घासीदास जी ऐसे संत रहे जिन्होंने सामाजिक,आर्थिक,शोषण तथा जातिवाद,सामंत वादी विचार धारा के शोषण जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद कर मनखे-मनखे एक समान का संदेश दिया। श्री चौधरी ने बाबा घासीदास के विचारो को मौजूदा राजनीति के लिए प्रासंगिक बताया। समाज को एका के सूत्र में पिरोकर बाबा गुरू घासीदास ने सकारात्मकता से साथ प्रेम प्यार शांति सद भाव का संदेश स्थापित किया। छत्तीसगढ़ महतारी के सपूत बाबा गुरू घासीदास को युग पुरुष की संज्ञा देते हुए रायगढ़ विधायक ने कहा बाबा साहब वैचारिक क्रांति के जनक रहे। उनके शश्वात प्रयासों की वजह से ही सामाजिक बदलाव आ पाया।सनातन धर्म की स्थापना करने वाले बाबा घासीदास ने अस्पृश्यता, सामाजिक भेदभाव, आर्थिक उत्पीड़न,शोषण ,नारी व्यभिचार के खिलाफ लगातार जन जागृति अभियान चलाकर आम जनमानस को जागृत किया।ग्राम गिरौदपुरी थाना बिलाईगढ़ जिला बलौदाबाजार में 18 दिसंबर सन 1756 को जन्मे बाबा गुरू घासीदास जी ने जन जागृति के साथ साथ आम जनमानस को जीने के लिए सत्य के मार्ग का अनुकरण करना भी सिखाया। बाबा साहब प्रदेश में भाईचारे, शांति, एवं विश्वबंधुत्वता की भावना का संदेश देने से सफल रहे।स्वभाव के वैरागी और कर्मयोगी बाबा साहेब के जीवन से जुड़ी अनेक सत्य घटनाओ के प्रदेश वासी गवाह है।युग पुरूष गुरू घासीदास जी ने लोगो को समाज में मौजूद कुरीतियों से दूर रहने का संदेश दिया। बाबा साहेब के वैचारिक संदेशों से पाखंड और संकीर्ण मानसिकता को जड़ से उखाड़ने मे मदद मिली।पीड़ित शोषित वंचितों के लिए आपने सत्य पंथ का निर्माण किया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here