Raigarh News: पिकअप  में शराब की अवैध तस्करी करते आरोपी को साइबर सेल और तमनार पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ा…20 हजार की अंग्रेजी और देशी शराब जप्त

0
39

रायगढ़ टॉप न्यूज 15 जनवरी 2024 । एसएसपी सदानंद कुमार द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारी और साइबर सेल की टीम को जिले में नशे के विरूद्ध अभियान चलाने की दिशा में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने और बड़े पैमाने पर अवैध शराब के खिलाफ नियमित छापामारी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है जिससे अवैध शराब तस्करों पर लगाम लगाई जा सके। इसी दिशा में एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर आज शाम साइबर सेल और तमनार पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा तमनार, घरघोड़ा और आसपास क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी हिमांचल बेहरा निवासी टेरम, घरघोड़ा को पकड़ा गया है । हिमांचल बेहरा द्वारा क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब की सप्लाई करने की मुखबीर से मिली सूचना पर हिमांचल बेहरा पुलिस की रडार में था । एसडीओपी धरमजयगढ़ द्वारा साइबर सेल और तमनार पुलिस के स्टाफ को हिमांचल बेहरा पर निगाह रखने निर्देशित किया गया था । आज दिनांक 15/01/2024 के शाम हिमांचल बेहरा को पिकअप वाहन में भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब लेकर तमनार की ओर जाने की सूचना पर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर के नेतृत्व में संयुक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर ग्राम खम्हरिया के पास आरोपी को पकड़ा गया । वाहन को जांच करने पर वाहन में अंग्रेजी और देशी प्लेन शराब के *100 पाव अवैध शराब जिसका बाजार मूल्य करीब 20,000 रुपए* है । हिमांचल बेहरा के पास शराब परिवहन का कोई कागजात नहीं था। पुलिस टीम द्वारा गवाहों के समक्ष अवैध शराब और शराब परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन की जब्ती कार्यवाही की गई है । थाना तमनार में *आरोपी हिमांचल बेहरा पिता नत्थू बेहरा 45 साल निवासी टेरम थाना घरघोड़ा जिला रायगढ़* पर धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । थाना प्रभारी तमनार द्वारा शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को राजसाज कराने प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी रायगढ़ को प्रेषित किया जावेगा । एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन पर शराब रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर, सहायक उप निरीक्षक नरसिंह नाथ यादव, प्रधान आरक्षक ढोल नारायण साव, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक नरेश रजक, धनंजय कश्यप, प्रशांत पंडा और सुरेश सिदार शामिल थे ।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here