जिले के इतिहास एवं संस्कृति से जुड़े लोगों के साथ आगामी दिनों होगी बैठक, होगी विस्तृत चर्चा
कलेक्टर श्री सिन्हा ने ली संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की समीक्षा बैठक
रायगढ़, 9 मई2023/ कलेक्टर श्री सिन्हा ने आज सृजन सभाकक्ष में संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के कार्यो की अद्यतन प्रगति एवं शेष कार्यो जानकारी ली। कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि जिले के ऐतिहासिक धरोहरों को सहजने का कार्य किया जाएगा। क्योंकि यह जिले के समृद्ध कला, संस्कृति एवं इतिहास की लिहाज से महत्वपूर्ण कार्य है। जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि आगामी दिनों इन कार्यक्षेत्रों से जुड़े लोगों के साथ बैठक आयोजित की जाए, जिसमें कार्ययोजना के संबंध में विस्तृत चर्चा की जाएगी।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने बैठक में राम वन पथ गमन के साज-सज्जा व निर्माण की जानकारी ली। संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले में पत्थलगांव से धरमजयगढ़, छाल, हाटी, ऐडू चौक, चोढ़ा नया जंक्सन, चपले, सेद्रीपाली जंक्सन, रामझरना, ढिमरापुर चौक रायगढ़, छातामुड़ा चौक रायगढ़ एवं सारंगढ़ तक चिन्हांकित किया गया है। उक्त मार्ग में कुल 32 स्थानों में साइनेजेस, वेलकम गेट, केटीलीवर का निर्माण करने के लिए चिन्हांकित है। इसी प्रकार उन्होंने बताया कि गढकलेवा हेतु शेड निर्माण हेतु राशि उपलब्ध कराने के साथ ही निर्माण कार्य हेतु नगर निगम रायगढ़ को भूमि आबंटित कर दी गई है। आजादी के 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोसत्सव अंतर्गत 08 प्रस्तावित कार्यक्रमों में 04 कार्यक्रम शेष है। जिसमें हमर धरोहर हमर गौरव, मेरा गांव मेरा धरोहर, हमर संस्कृति हमर विरासत एवं स्मृति वाटिका हेतु राशि उपलब्ध है।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने प्रस्तावित हमर धरोहर हमर गौरव के तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पैतृक ग्राम में तिरंगा यात्रा एवं मशाल रैली का आयोजन करने, कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा डिजिटल तिरंगा स्लोगन सहित अन्य प्रतियोगिता का आयोजन, मेरा गांव मेरा धरोहर के तहत विगत 75 वर्षो से शिक्षा, स्वास्थ्य, तकनीकी, विज्ञान, खेल साहित्य कला के क्षेत्र में देश, राज्य, क्षेत्रीय उपलब्धियों पर स्कूल कॉलेज में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजन, हमर संस्कृति हमारी विरासत के तहत 1947 से अब के पुरातात्विक धरोहर, 75 वर्ष से अधिक राज्य के पुराने शासकीय भवनों का दस्तावेजीकरण फोटोग्राफ सहित करने शहर के ऐतिहासिक मंदिरों पर कार्य करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना की बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले में अमृत महोत्सव स्मृति वाटिका अंतर्गत पौधों का रोपण के लिए नगर निगम को निर्देश दिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा, आयुक्त नगर निगम श्री संबित मिश्रा, डीएफओ रायगढ़ सुश्री स्टायलो मंडावी, एसडीएम गगन शर्मा, परिवहन अधिकारी श्री दुष्यंत रायस्त, डिप्टी कलेक्टर श्री रमेश मोर, डीएसपी ट्राफिक श्री सुशांतो बनर्जी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।