रायगढ़ – विगत दिवस होटल श्रेष्ठा मेंरायगढ़ में होटल श्रेष्ठा में प्रथम रीजन जोन मीट का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन लायन लता अग्रवाल,जोन 1 लॉयन चेयरपर्सन मनोज अग्रवाल, जोन 2 चेयरपर्सन लायन ऋषि अग्रवाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।जोन 1 की पूरी रिपोर्टिंग जोन 1 चेयरपर्सन मनोज अग्रवाल द्वारा एवम जोन 2 की पूरी रिपोर्टिंग जोन 2 चेयरपर्सन ऋषि अग्रवाल के द्वारा की गई और आगे भी उनके क्लब कैसे काम करेंगे ये मार्गदर्शन भी किया गया ।मंच संचालन लायन संजय अग्रवाल के द्वारा हमेशा की तरह मनोरंजक रूप से किया गया ।बहुत समय के बाद इस तरह के बहुत ही उपयोगी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ पीएमजेएफ शैलेश अग्रवाल जी एवम पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रीतिपाल बाली जी द्धारा किया गया।यह स्कूलिंग करीब चार घंटे तक चला। जिसे उपस्थित सभी सदस्यों ने बहुत तन्म्यता से सुना और इससे लाभान्वित हुए। इसमें लॉयनवाद और लायंस क्लब में कैसे सारे कार्य किए जाने चाहिए इस पर उपयोगी चर्चा हुई ।सभी क्लब के अध्यक्षों ने अपने कार्यकाल में अभी तक क्या किया और आगे क्या करने की सोच रहे है इसकी रूपरेखा बताई ।तत्पश्चात रीजन चेयरपर्सन लता अग्रवाल का उद्बोधन था जिसमे उन्होंने सभी क्लब से मिलकर काम करने की अपील की।फिर सभी पूर्व रीजन चेयरपर्सन एवं अध्यक्षों का सम्मान किया गया। इसके बाद सभी क्लब का शपथ कार्यक्रम हुआ एवम खुला अधिवेशन हुआ। इसके पश्चात जोन चेयरपर्सन मनोज अग्रवाल और ऋषि अग्रवाल का तथ्यपरक उद्बोधन हुआ।इसके बाद क्रमशःपूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रिपुदमन सिंह पुसरी ,विजय अग्रवाल ,प्रीतीपाल बाली एवं वर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ़ शैलेश अग्रवाल का उद्बोधन हुआ जिसे सभी मेंबर्स ने पूरी तन्मयता से सुना और इन सबके अनुभवों से लॉयनिज्म के बारे में बहुत कुछ सीखा।इस कार्यक्रम में लायन विजय अग्रवाल, लायन आर डी पुसरी , लॉयन प्रीतिपाल बाली ,लायन सुनील अग्रवाल,लॉयन सुनील रामदास अतिथि के रूप में आमंत्रित थे कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि श्री पीएमजेएम सुनील अग्रवाल(लेंध्रा) एवं पीएमजेएफ सुनील रामदास थे जिनकी गरिमामय उपस्तिथि से सभी लाभान्वित हुए।पूरा कार्यक्रम बेहद ही सुव्यवस्थित एवम शानदार रहा जिसके लिए सभी क्लब के सदस्यों ने भरपूर सहयोग किया।रीजन चेयरपर्सन लता अग्रवाल द्वारा सारे कार्यक्रम को सुगठित रूप से संचालित लिया गया।यह कार्यक्रम एक बेहतरीन कार्यक्रम के रूप में याद किया जाएगा। वहीं