रायगढ़ के सभी कलाकार करेंगे एक साथ मंच साझा
रायगढ़ टॉप न्यूज 12 अगस्त 2023। कला एवं संस्कारधानी रायगढ़ में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर नगर निगम ऑडिटोरियम में मशहूर गीतकारों को श्रद्धाजंलि देने सुनहरी यादें कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम के सबध में विस्तृत जानकारी देते हुए अंचल के प्रख्यात गायक विजय सिंह ने बताया कि पूर्व में स्व मोहम्मद रफी साहब, किशोर कुमार, मुकेश व लता मंगेशकर को श्रद्धाजंलि देते हुए सुनहरी यादे कार्यक्रम की प्रस्तुति होगी। विगत 11 वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। कार्यक्रम में शहर के गायक कलाकारों द्वारा पुराने गीतों की प्रस्तुति दी जावेगी। यह पहला अवसर होगा जब रायगढ़ के सभी गायक एक साथ मंच साझा करेंगे। वही नए कलाकारों को भी इस वर्ष मौका दिया जाएगा जिससे उन्हें भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सकेगा। वही शहर के मशहूर गायक इबरार अहमद ने बताया कि 14 अगस्त की शाम को होने वाला यह कार्यक्रम निशुल्क होगा। वही नए कलाकरों को मौका दिया जाएगा जिसमे से अच्छे कलाकारो को भविष्य में हमारे आर्केस्ट्रा में भी गाने का अवसर देंगे। रायगढ़ कला की नगरी है जहां कलाकारों व कला प्रेमियों की कमी नही है। नए कलाकारों को आगे लाने के लिए प्रयास हमारे द्वारा किया जा रहा है। सुनहरी यादे कार्यक्रम के लिए आयोजित पत्रकारवार्ता में संगीतकार भवानी गुरु,राकेश शर्मा, जितेंद्र केसरी, ब्रजेश नंदे, गजानंद यादव,मोनू अंकुर, मुकेश बरेठ सहित अन्य कलाकार उपस्थित थे।