Raigarh News: आज हिंदू परिषद के द्वारा किरोड़ीमल नगर क्षेत्र उच्चभिठी, पतरापाली, गोरखा, चिराईपानी भगवानपुर आदि क्षेत्रों में बेमेतरा घटना के विरोध में बंद करवाया गया उक्त घटना के विरोध में अधिकांश व्यवसायियों ने सुबह से ही अपनी दुकानें बंद रखी, जो व्यवसाई अपना व्यवसाय स्थल खोल चुके थे, उन्हें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा घूम घूम कर निवेदन कर बंद करवा दिया गया शाम 4:00 बजे तक पूरी तरह चारों ओर सन्नाटा छाया रहा केवल मेडिकल स्टोर आदि आवश्यक सेवाएं ही खुली रही।
किरोडी मल नगर में विरोध प्रदर्शन हेतु रायगढ़ (छत्तीशगढ़) बंद को सफल बनाने को लिए अजय कुमार अग्रवाल, गोपाल सिंह, अनुज सिदार , लखन साहु, गुरबार दास, दीपक मौर्य, राज किशोर सिंह, प्रभात को चौरसिया, अभिषेक गुप्ता, शैलेन्द्र सिंह , अमित तिवारी, यशवंत गुप्ता, वाशु महंत, गुन्नु निषाद , निर्भाय सिंह रवि सिंह और भी युवा वर्ग उक्त विरोध के लिए रायगढ़ ग्रामीण पश्चिम मंडल के महामंत्री अजय अग्रवाल तथा सांसद प्रतिनिधि गोपाल ठाकुर ने समस्त व्यवसायियों को सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया है।






