Raigarh News: बुजुर्ग हमारे समाज के अनमोल धरोहर हैं – डीआईजी रामगोपाल गर्ग

0
30

 

स्नेह और सम्मान पाकर बुजुर्गों की आँखें हुई खुशी से सजल
मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में यादगार वरिष्ठ जन समारोह का आयोजन























 

रायगढ़ टॉप न्यूज 1 अक्टूबर 2023। रायगढ़ शहर के मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला में आज एक अक्टूबर को अंतराष्ट्रीय वरिष्ठ जन दिवस के पावन अवसर पर हर वर्ष की तरह सुप्रसिद्ध समाजसेवी व पर्यावरण संरक्षक गोपाल अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में भव्यता एवं यादगार ढंग से अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ जन समारोह सम्मान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी रामगोपाल गर्ग व विशिष्ट अतिथि समाजसेवी प्रदीप गर्ग ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात डीआईजी रामगोपाल गर्ग का आत्मीय स्वागत पुष्प गुच्छ से समाजसेवी गोपाल अग्रवाल व रोटरी अध्यक्ष विकास अग्रवाल पुष्पक ने किया। इसी तरह विशिष्ट अतिथि प्रदीप गर्ग का आत्मीय स्वागत खुशबू बापोडिया कोषाध्यक्ष मित्र कला, अध्यक्ष मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला संतोष अग्रवाल का स्वागत अलका अग्रवाल उपाध्यक्ष मित्र कला इसी तरह अध्यक्ष पेंशनधारी कल्याण संघ कान्हा लाल बरेठ का स्वागत पूर्णचंद्र कसेर, अध्यक्ष मित्र कला महिला समिति श्रीमती बीना डालमिया का स्वागत पी महंत, वरिष्ठ नागरिक गीता देवी डालमिया का स्वागत एस फेड्रिक फकीर होता, नारायण प्रसाद त्रिवेदी, सुप्रसिद्ध समाजसेवी राधेश्याम लेंध्रा, मुकेश मित्तल कलानोरिया, सहित उपस्थित सभी अतिथियों का आत्मीय स्वागत किया गया ।वहीं अपने सारगर्भित उद्बोधन में डीआईजी रामगोपाल गर्ग ने कहा कि। शहर के इस सामाजिक कार्यक्रम में पहली बार आना हुआ आकर बेहद खुशी हुई। वहीं उन्होंने कहा कि वास्तव में समाज के बुजुर्ग हमारे अनमोल धरोहर हैं इनका प्रतिपल हमें ख्याल रखना चाहिए तभी परिवार व समाज का भी भला होता है। ऐसे आयोजन से भावी पीढ़ी को भी प्रेरणा मिलेगी। इस आयोजन टीम के सभी सदस्यों को बेहद बधाई और सम्मानीय वरिष्ठजनों को सादर नमन्। इसी तरह डीआईजी श्री गर्ग ने कहा कि समाज के बुजुर्ग किसी भी प्रकार की सहायता के लिए सीधे फोन नंबर के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं। हर संभव सहयोग किया जाएगा। इसी तरह वरिष्ठ जन समारोह के अंतर्गत आगंतुक अतिथियों ने समाज के सम्मानीय बुजुर्गों के प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किए। जिसे सुनकर उपस्थित सभी सम्मानीय बुजुर्गों की आँखें सजल हो गईं।

285 बुजुर्गों का हुआ सम्मान – – अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ जन समारोह कार्यक्रम के अन्तर्गत समाज के लगभग 285 सम्मानीय वरिष्ठ जनों का तिलक चंदन, माल्यार्पण, श्री फल, मोमेंटो व उपहार देकर सम्मानित किया गया। जिससे उनकी आँखें खुशी से भर आईं। सम्मान के पश्चात सभी सम्मानीय वरिष्ठ जनों व उपस्थित लोगों को भोजन भी कराया गया। वहीं इस आयोजन की उपस्थित सैकड़ों लोगों ने हृदय से सराहना की।

रोटरी क्लब रायगढ़ ग्रेटर की पहल – – अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ जन सम्मान समारोह के अंतर्गत शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ ग्रेटर की अभिनव पहल व क्लब के संस्थापक पुरुषोत्तम अग्रवाल संजीवनी, अध्यक्ष विकास अग्रवाल पुष्पक,सचिव राजा टॉक, कोषाध्यक्ष पूर्व अध्यक्ष उमेश थवाईत सहित सभी सदस्यों ने वरिष्ठ जनों का सम्मान करते हुए स्टील छड़ी, श्रवण यंत्र का उपहार दिए साथ ही रक्तचाप परीक्षण भी संजीवनी नर्सिंग होम टीम ने किया। इस नेक पहल की सभी ने हृदय से सराहना की।

इनका रहा योगदान – – वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला के सभी सदस्यों, मित्र कला महिला समिति की सभी महिला सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा ।इसी तरह संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन जिले की सुप्रसिद्ध मंच संचालिका श्रीमती पुष्पांजलि दासे ने किया और कार्यक्रम का आभार प्रकट सुभाष अग्रवाल चिराग ने शानदार ढंग से किया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here