30 मार्च को नगर में निकलेगी भव्य और विशाल श्री राम शोभायात्रा
श्री रामनवमी आयोजन समिति ने की समस्त रामभक्तों को अधिक से अधिक बैठक में शामिल होने की अपील
रायगढ 27 मार्च : नगर में 30 मार्च को भगवान श्री रामचन्द्र की जन्मोत्सव श्री रामनवमी को धूमधाम से मनाया जाएगा। उस दिन नगर में भव्य और विशाल श्री राम शोभायात्रा निकलेगी।जिसमे हजारों की तादात में रामभक्त शामिल होंगे। आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति एक माह पूर्व से ही इसकी तैयारियों में लगी है। पूरे नगर में दुल्हन की तरफ सजाया जा रहा है।





आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजन समिति द्वारा निर्णायक और अंतिम चरण की बैठक 28 मार्च मंगलवार को शाम 5 बजे श्री अग्रसेन भवन में रखी है। बैठक में तैयारी के बारे में विस्तार से जानकारी की जाएगी और साथ ही नगर में निवासरत अंतिम हिन्दू कि शोभायात्रा में उपस्थित सुनिश्चित हो सके इस हेतु यह अंतिम बैठक रखी गयी है। श्री रामनवमी आयोजन समिति ने सभी सामाजिक,राजनीतिक,व्यापारिक एवं समस्त हिन्दू संगठनों को इस बैठक में शामिल होकर श्री राम शोभायात्रा को सफल बनाने की अपील की है। उक्त प्रेस विज्ञप्ति आयोजन समिति के सदस्य प्रकाश निगानिया ने जारी की।
