Raigarh News: डेम में डूबे अधेड़ की 3 दिन बाद मिली लाश…शनिवार को गिर गया था पानी में  

0
47

रायगढ़ टॉप न्यूज 7 अगस्त 2023। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम जामबहार स्थित पाकुट डैम में नाव में बैठकर गुड़ाखू घिसने वाला एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति जैसे ही कुल्ला करने के लिए झुका तो वह डैम में जा गिरा। तीन दिन बाद आज अधेड़ का शव मिला है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा से तकरीबन 10 किलोमीटर दूर ग्राम जामबहार स्थित पाकुट डैम में समिति ने मत्स्य पालन के लिए मछली बीज डाल रखा है और देखरेख के लिए बांध किनारे अस्थायी झोपड़ी भी बनाई गई है। शनिवार को ग्राम खेड़ाआमा निवासी श्यामलाल राठिया आत्मज सेतराम (50 वर्ष) अपने एक साथी के साथ मछली की रखवाली के लिए झोपड़ी से शनिवार दोपहर तकरीबन डेढ़ बजे निकला और उसे नाव से डैम के दूसरे छोर में छोडने के बाद वापस लौटने लगा। बरसाती पानी से भरे डैम के बीच पहुंचने पर गुड़ाखू की तलब होने पर श्यामलाल ने नाव चलाने के दौरान गुड़ाखू भी किया।























इसके बाद वह कुल्ला करने के लिए जैसे ही वह पानी लेने झुका, अचानक नाव से वह डैम में जा गिरा। किनारे मौजूद लोगों ने श्यामलाल को डैम में गिरते देख उसके परिजनों और पुलिस को सूचना दी तो वहां हडकम्प मच गया। ग्रामीणों के साथ वर्दीधारियों ने नाव लेकर डैम का जायजा भी लिया, मगर जलमग्न अधेड़ का कोई पता नहीं चला। यही नहीं, दूसरे दिन यानी रविवार दिनभर भी ग्रामीणों और पुलिस ने डैम की खाक छानी और लापता श्यामलाल की तलाश की, लेकिन देर शाम तक सफलता हाथ नहीं लगी। वहीं सोमवार को तीसरे दिन सोमवार को अधेड़ का शव मिल गया है। पुलिस ने अधेड़ के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here