रायगढ़ टॉप न्यूज 3 जून 2024। निगम की टीम द्वारा बिजली विभाग के साथ मिलकर सड़क बाधा एवं बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। सभी सफाई दरोगा को उनके क्षेत्र में पेड़ टूट कर गिरने या अन्य समस्या होने के संबंध में सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
शनिवार की शाम आए आंधी तूफान के कारण अभी भी व्यवस्था पूरी तरह बहाल नहीं हो सकी है। आंधी तूफान के कारण शहर में कई स्थानों पर सड़क बाधा एवं बिजली के तारों में पेड़ गिरने की दुर्घटनाएं हुई। इसमें चक्रधर नगर क्षेत्र, पहाड़ मंदिर रोड, टीवी टावर रोड ढिमरापुर रोड, कलेक्ट्रेट ऑफिस के पास सहित सभी मुख्य सड़कों पर पेड़ टूटने की बात सामने आई थी, जिसे निगम के सफाई, बिजली, वाहन विभाग की टीम द्वारा बिजली विभाग के साथ मिलकर व्यवस्था को बहाल किया जा रहा है। इसी तरह निगम की वाहन, बिजली एवं सफाई विभाग की टीम द्वारा बिजली के खंभों पर बिजली तार के आसपास के पेड़ों की छटनी एवं टूटे हुए पेड़ को हटाने का कार्य किया जा रहा है। निगम कमिश्नर श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी ने सभी सफाई दरोगा को उनके क्षेत्र में पेड़ टूटने या बिजली तारों के टूटने आदि समस्याओं पर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह मौसम में अचानक बदलाव होने पर पेड़ टूटने, खंबे टूटने आदि घटना ना हो। इसके लिए पहले से ही तैयारी रखना और सतत रूप से अपने क्षेत्र पर निरीक्षण करने के निर्देश सभी सफाई दरोगा को दिए गए हैं।
एक बार सभी टंकी भरने के लिए 10 घंटे लगातार बिजली की रहती है जरूरत
निगम के अंतर्गत 32 व 17 एवं 9 एमएलडी के सभी टंकियां को भरने के लिए 10 घंटे निर्बाध रूप से लगातार बिजली आपूर्ति की जरूरत होती है। इससे ही टंकी भर्ती है और पानी सप्लाई की जाती है। इसमें प्रतिदिन रात को टंकियां को फिल्टर प्लांट में पानी को फिल्टर करने से लेकर टंकियां में भरने का काम लगातार 10 घंटे जारी रहता है। इसके बाद सुबह के समय पानी की सप्लाई सभी फिल्टर प्लांट से की जाती है। इसी तरह सुबह की पानी सप्लाई के बाद शाम तक लगातार 10 घंटे फिल्टर प्लांट में पानी फिल्टर करने के साथ सभी टंकियां को भरने का काम किया जाता है। इसके बाद शाम के समय पानी सप्लाई सभी फिल्टर प्लांट से की जाती है। वर्तमान में कट कट कर सभी फिल्टर प्लांट को विद्युत आपूर्ति उपलब्ध हो रही है। लगातार विद्युत नहीं मिलने के कारण वाटर फिल्टर से लेकर पर्याप्त मात्रा में पानी टंकी भरने और पर्याप्त मात्रा में पानी सप्लाई करने में परेशानी आ रही है, जिसे देखते हुए बोर और टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई की जा रही है।
एक बार सभी टंकी भरने के लिए 10 घंटे लगातार बिजली की रहती है जरूरत
निगम के अंतर्गत 32 व 17 एवं 9 एमएलडी के सभी टंकियां को भरने के लिए 10 घंटे निर्बाध रूप से लगातार बिजली आपूर्ति की जरूरत होती है। इससे ही टंकी भर्ती है और पानी सप्लाई की जाती है। इसमें प्रतिदिन रात को टंकियां को फिल्टर प्लांट में पानी को फिल्टर करने से लेकर टंकियां में भरने का काम लगातार 10 घंटे जारी रहता है। इसके बाद सुबह के समय पानी की सप्लाई सभी फिल्टर प्लांट से की जाती है। इसी तरह सुबह की पानी सप्लाई के बाद शाम तक लगातार 10 घंटे फिल्टर प्लांट में पानी फिल्टर करने के साथ सभी टंकियां को भरने का काम किया जाता है। इसके बाद शाम के समय पानी सप्लाई सभी फिल्टर प्लांट से की जाती है। वर्तमान में कट कट कर सभी फिल्टर प्लांट को विद्युत आपूर्ति उपलब्ध हो रही है। लगातार विद्युत नहीं मिलने के कारण वाटर फिल्टर से लेकर पर्याप्त मात्रा में पानी टंकी भरने और पर्याप्त मात्रा में पानी सप्लाई करने में परेशानी आ रही है, जिसे देखते हुए बोर और टैंकर के माध्यम से पानी सप्लाई की जा रही है।
बोर, टंकी और टैंकर से की जा रही पानी सप्लाई
बिजली की समस्या होने पर भी निगम प्रशासन द्वारा कमिश्नर श्री चंद्रवंशी के निर्देश पर बोर, ओवाहेड टैंक (पानी टंकी) और टैंकर माध्यम से पानी निर्बाध रूप से सप्लाई की जा रही है। सोमवार की सुबह सभी पानी टंकी से शहर में पानी सप्लाई की गई। इसी तरह आज 350 से ज्यादा बोर से भी पानी सप्लाई की गई। शहर के जहां पर भी पानी की समस्या रही वहां सुबह से शाम तक 25 से ज्यादा टैंकर पानी की सप्लाई की गई। बिजली की समस्या होने के बाद भी निगम प्रशासन द्वारा पानी टंकी, बोर एवं टैंकर के माध्यम से शहरवासियों को पर्याप्त पानी की आपूर्ति की जा रही है।