महापौर और स्वास्थ्य प्रभारी ने शहरवासियों से किया अपील-स्वच्छता में करे सहयोग
रायगढ़ टॉप न्यूज 30 मई 2023। रायगढ़ जिला कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा के मार्गदर्शन एवं नगर पालिक निगम आयुक्त संबित मिश्रा के निर्देशानुसार प्रतिदिन शहर के समस्त क्षेत्रों में प्रातः से सफाई का कार्य कराया जा रहा है साथ ही आगामी रामायण महोत्सव अंतर्गत केलो महाआरती हेतु केलो तट एवं मरीन ड्राइव की भी सफाई और झाड़ू कराई जा रही है।
नाला नाली की सफाई हो या सड़क गलियों में झाड़ू लगाने की सफाई हो,इससे यह स्पष्ट भी हो रहा है आज डंपिंग पॉइंट बहुत कम हो चुके हैं शहरवासी जागरूक भी हुए हैं निश्चित ही यह प्रयास रायगढ़ शहर को स्वच्छ रायगढ़ स्वस्थ रायगढ़ की परिकल्पना को पूरा करेगा, नगर निगम की महापौर जानकी अमृत काटजू एवं स्वास्थ्य प्रभारी संजय देवांगन द्वारा भी लगातार सफाई हेतु वार्डों में निरीक्षण कर क्षेत्रवासियों से गीला सूखा कचरा अलग-अलग कर स्वच्छता दीदियों के रिक्शा और गाड़ी में देने तथा गली मोहल्ले और घर को साफ स्वच्छ रहने अपील की जाती हैं बीते दिन वार्ड क्रमांक 26 अतर मूडा र्क्षेत्र डिग्री कॉलेज से सड़क सफाई करवाते हुए टीवी टावर तक सड़क सफाई चालू किया गया यह क्रम सभी वार्डों में लगातार जारी है।साथ ही केलो तट की और मरीन ड्राइव की भी गैंग द्वारा झाड़ू तथा सफाई का कार्य चलाया जा रहा है आगामी दिनों केलो महाआरती हेतु केलो तट को और भी सुंदर साज सज्जा की जा रही है।