Raigarh News: जय दादू,राम, जय सत्यनाम से गुंजित हुआ शहर निकली भव्य शोभायात्रा

0
28

रायगढ़ टॉप न्यूज 29 मार्च। श्री गुरु दादू द्वारा ट्रस्ट के श्रद्धालुओं द्वारा विगत 54 वर्षों से दादू जयंती को बड़ी श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है साथ ही जयंती की खुशी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जा रहा है। वहीं जयंती के आज दूसरे दिन रामलीला मैदान में सुबह गुरु दादू जी की पूजा अर्चना – 108 श्री महंत नान्हूराम महाराज व श्री 108 महामंडलेश्वर भूरादास की कृपा से दादू पंथ के महंत लक्ष्मण दास स्वामी व महंत श्री राम झूलन दास स्वामी के सानिध्य में की गई। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण बड़ी श्रद्धा से शामिल हुए।

रामलीला मैदान से निकली शोभा यात्रा
श्री गुरु दादू जयंती की खुशी में आज ट्रस्ट से जुड़े सभी श्रद्धालुओं ने भव्य धमाल पार्टी, बाजे गाजे, आतिशबाजी, मधुर गीत संगीत के साथ हाथों में ध्वजा लिए रामलीला मैदान से शोभा यात्रा निकाली। जिसमें महिला श्रद्धालु व बच्चों ने भी बड़ी श्रद्धा से शामिल हुए। शोभायात्रा रामलीला मैदान से गौशाला चौक से हंडी चौक, बूजी भवन, श्याम टाकीज, गद्दी चौक .











जमकर थिरके श्रद्धालु
श्री गुरु दादू जयंती की खुशी में निकली गई शोभा यात्रा में श्रद्धालुगण धमाल पार्टी में मधुर गीतों के साथ जमकर थिरके जो हर किसी के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। वहीं समूचा शहर दादू जी के जयकारे से गूंजित हो गया और जगह – जगह जमकर आतिशबाजी व फूलों की वर्षा की गई व हर चौक चौराहों में शोभा यात्रा में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का शीतल पेय व नाश्ते से स्वागत किया गया और गुरु दादू जी की महाआरती उतारी गई। वहीं शोभा यात्रा शहर का परिभ्रमण करते हुए पुनः रामलीला मैदान पहुंची। जहाँ सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का सम्मान किया गया। इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं को गुरुदेव जी का महाप्रसाद दिया गया।

कल होगा महाभंडारा
इसी तरह आज 30 मार्च को सुबह 10 बजे से भजन कीर्तन एवं 12.30 बजे से महाभंडारा प्रसाद का भव्य आयोजन होगा। वहीं तीन दिवसीय श्री गुरु दादू जयंती के भव्य धार्मिक आयोजन को भव्यता देने में श्री गुरु दादू द्वारा ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश दयाल, सचिव आशीष सावडिया (आशाराम) कमलेश रतेरिया, प्रमोद तालपत्री, प्रमोद आशाराम, श्री दादू महिला मंडल समिति से श्रीमती मंजू सावडिया, श्रीमती लता सावडिया सहित सभी श्रद्धालुगण भव्यता देने में जुटे हैं।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here