Raigarh News: डॉ. मनोज कुमार यादव व राज कुमार कुर्रे द्वारा लिखित पुस्तक “भारत में मानव संसाधन विकास” का डॉ .एस. आर कमलेश ने किया विमोचन

0
157

 

 रायगढ़ टॉप न्यूज 12 मई 2024 । रायगढ़ के पुरानी बस्ती राजापारा के डॉ मनोज कुमार यादव जो वर्तमान में शासकीय वेदराम महाविद्यालय ,मालखरौदा जिला सक्ती में अतिथि सहायक प्राध्यापक भूगोल के रूप में पदस्थ हैं एवं राजकुमार कुर्रे सहायक प्राध्यापक शासकीय वेदराम महाविद्यालय मालखरौदा जिला शक्ति द्वारा ” भारत में मानव संसाधन विकास पर पुस्तक लिखा गया हैं । लिखित पुस्तक का विमोचन विगत 11 मई 2024 को छत्तीसगढ़ के ख्यातिलब्ध भूगोलवेत्ता शासकीय बिलासा कन्या महाविद्यालय ,बिलासपुर के प्राचार्य डॉ.एस.आर कमलेश ने किया। डॉ मनोज कुमार यादव ने बताया कि पुस्तक के निर्माण में विशेष रूप से सहयोग मार्गदर्शन डॉ अलका छड़ीमली सेवानिवृत प्राध्यापक भूगोल किरोड़ीमल शासकीय डिग्री कॉलेज रायगढ़ ,तथा डॉ अजीत कुमार यादव विभागाध्यक्ष भूगोल एवं प्राचार्य गुरुकुल कला वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय पत्थलगांव जिला जशपुर छत्तीसगढ़ एवं डॉ गजेंद्र चक्रधारी प्राचार्य जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ का रहा है।























मील का पत्थर है यह पुस्तक – – प्रस्तुत पुस्तक भारत में मानव संसाधन विकास में मानव संसाधन विकास से संबंधित विविध प्रकार के समस्याओं एवं पहलुओं पर लेखकों द्वारा गहन विवेचन करते हुए प्रकाश डाला गया है। यह पुस्तक आधुनिक पीढ़ी को भारत के मानव संसाधन विकास के कारणों एवं धारणीय विकास के पक्षों विविध पहलुओं एवं आयामों से परिचित कराना इसका मुख्य उद्देश्य है। प्रस्तुत संपादित पुस्तक में जिन लेखकों के अनुसंधानात्मक विचारों को सम्मिलित किया गया है। उनके प्रति सादर आभार प्रकट करना संपादक द्वय अपना कर्तव्य समझते हैं । यह पुस्तक विद्यार्थी शोधार्थियों एवं प्राध्यापकों के अध्ययन मार्गदर्शन करते हुए भारत के मानव संसाधन विकास के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here