रायगढ़। रायगढ़ जिले के तमनार थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर नदी नहाने गए बुजुर्ग की पानी में डूबने से मौत हो गई। आज सुबह बुजुर्ग की लाश को पानी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेजते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला तमनार थाना क्षेत्र का है।





मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सलिहारी निवासी चतुर सिंह पिता श्रीपति मांझी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वे कल दोपहर नहाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटे। परिजन जब काफी देर तक उनकी कोई खबर नहीं पा सके, तो उन्होंने तमनार पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अंधेरे के चलते कोई सफलता नहीं मिल पाई।
मौके पर मृतक के कपड़े नदी किनारे पड़े मिले थे, जिससे डूबने की आशंका और गहरा गई। आज सुबह एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया, जिसके बाद ITI कसडोल के पीछे केलो नदी में बुजुर्ग का शव पानी में तैरता हुआ मिला। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
