Raigarh News: लापता युवक की पेड़ पर फांसी में लटकी मिली लाश

0
119

रायगढ़। जिले में कल शाम से लापता एक युवक के आज पेड़ पर फांसी मंे लटकती लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस टीम मौके पर पहंुचकर मृतक के शव को नीचे उतरवाकर अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम नारायणपुर का रहने वाला वीरेन्द्र राठिया कल शाम 4 बजे से किसी को कुछ बताये घर से निकला था। देर रात तक उसके घर नही लौटने के बाद परिजनों उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे। इसी बीच आज सुबह कर्राहन जंगल में महुआ उठाने गए ग्रामीणों ने पेड़ में युवक की फांसी पर लटकती लाश मिलने की जानकारी गांव में दी। जिसके बाद मृतक की शिनाख्त होनें के बाद पूरे मामले की जानकारी लैलूंगा थाने में दी।













परिजनों की सूचना के बाद लैलूंगा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मौके पर किसी तरह के सुसाईड नोट नही मिलने की वजह से यह पता नही चल सका है कि युवक ने किन कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या की है।





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here