Raigarh News: छई – छपाक की सुखद बूँदों से तन – मन को मिल रही राहत

0
861
बच्चों की किलकारियों से गुलजार हुआ तरणताल 
रायगढ़ टॉप न्यूज 14 मई 2024। बोईरदादर स्थित जिला स्टेडियम तरणताल इन दिनों बच्चों की किलकारियों से गुंजित होने लगा है। वहीं बच्चे भी परीक्षा समाप्त होने व रिजल्ट निकलने के बाद गर्मी से निजात पाने व स्वीमिंग कला की बारीकियों को सीखने के लिए पुरुष व महिला एक्सपर्ट के सानिध्य में इस कला को सीख रहे हैं तो बड़े उम्र के लोग भी तन – मन को प्रचंड गर्मी से राहत देने सुबहो – शाम तैराकी का आनंद ले रहे हैं।
प्रतियोगी कर रहे तैयारी 
कोच शमी पुरसेठ ने बताया कि इस बार भी अप्रैल माह से ही स्वीमिंग पूल बच्चों व बड़ों की उपस्थिति से गुलजार हो गया है जो अनवरत जून माह तक चलता रहेगा। बच्चे जहां स्वीमिंग की कला सीखते हैं और प्रतियोगिता की दृष्टि से युवा वर्ग तैयारी करते हैं। बहरहाल प्रतियोगी बच्चे आगामी जून माह में आयोजित राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं। वहीं बड़े लोग भी गर्मी से निजात पाने के लिए भरपूर स्वीमिंग का आनंद ले रहे हैं।
महिलाएँ भी ले रहीं दिलचस्पी 
इसी तरह महिला कोच निम्मी यादव ने कहा कि छोटे बच्चों के साथ अब महिलाएं व युवतियां भी स्वीमिंग में दिलचस्पी लेने लगी हैं और उनकी संख्या में भी इजाफा होना लगा है। वहीं सभी वर्ग के लोगों के लिए अलग से समय का निर्धारण किया गया है ताकि किसी को भी असुविधा ना हो वैसे सुबह और शाम का समय निर्धारित किया गया है। जैसे – जैसे पारे का तापमान बढ़ने लगा है सभी वर्ग के लोगों को संख्या में वृद्धि भी होने लगी है। वहीं अब बच्चे व बड़ों की उपस्थिति से इन दिनों शहर का तरणताल अब बेहद गुलजार होने लगा है।




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here