Raigarh News : मेला देखने आये युवक की बाइक चोरी, चोरी बाइक गैरेज में बनवाते मिले दो चोर….. बाइक चोरी मामले में दो आरोपियों से चोरी बाइक जप्त कर रिमांड पर भेजी तमनार पुलिस

0
29

रायगढ़ टॉप न्यूज 18 जनवरी । दिनांक 15.01.2023 की रात्रि ग्राम करमागढ़ में रहने वाला मोनु कुमार यादव (20 साल) थाना प्रभारी तमनार को सूचना दिया कि ग्राम हमीरपुर मेन रोड होटल के पास खड़ी उसकी बाइक कोई चोर चोरी कर ले गया था, बाइक को पालीघाट चौक पर एक मोटर सायकल गैरेज में दो लड़को को बनवाते देखे हैं, सूचना पर थाना प्रभारी अपने हमराह स्टाफ के साथ पालीघाट रवाना होकर दोनों लकड़ों को हिरासत में लेकर थाने लाये ।

मोटर सायकल चोरी के संबंध में मोनू यादव रिपोर्ट दर्ज कराया कि ड्रायवरी का काम करता है। दिनांक 15.01.2023 के शाम अपने बडे भाई सोनु यादव के मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स क्र. CG 13 AD-7421 से हमीरपुर बार्डर मेला देखने गये था । मोटर सायकल को हमीरपुर बार्डर जयराम होटल के सामने रोड़ के उस पार खडे कर मेला घुमने चला गया था । रात्रि करीब 10.00 बजे वापस आकर देखा तो मोटर सायकल नहीं था जिसे आसपास के होटल एवं दुकानदारों से पूछताछ कर पता किया कहीं पता नहीं चला ।











मोटर सायकल को खोजबिन करते समय पता चला कि पालीघाट चौक के पास एक मोटर सायकल गैरेज में दो लकडे मोटर सायकल को बनवा रहे है । अपने भाई के साथ जाकर देखा और पुलिस को सूचना दिया । 16 जनवरी को तमनार पुलिस मोटर सायकल चोर विकास प्रधान (22 साल), अनिल लोहरा (19 साल) दोनों निवासी टपरिया को अपराध क्रमांक 30/2023 धारा 379, 34 IPC के अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों से चोरी गई मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स कीमत ₹15,000 की जब्ती कर आरोपियों को कल गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । कार्यवाही में थाना प्रभारी तमनार उप निरीक्षक जी.पी. बंजारे, प्रधान आरक्षक देव प्रसाद राठिया, अनूप कुजूर, संतोष कुर्रे और आरक्षक कमलेश राठिया, किशोर कुल्लू की प्रमुख भूमिका रही है ।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here