रायगढ़ टॉप न्यूज 20 मार्च। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के संयोजक शेख कलीमुल्लाह ने बताया कि खराब मौसम आंधी बारिश के बावजूद छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय निकाय के आह्वान पर 4 सूत्री मांगों के समर्थन में प्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे कर्मचारी अधिकारियों ने बूढ़ा तालाब रायपुर में धरना प्रदर्शन किया। रायगढ़ जिले के सभी तहसीलों एवं जिला मुख्यालय के कर्मचारी अधिकारी ने भी रायपुर पहुंच कर प्रांतीय आवाहन को सफल बनाया ।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन द्वारा आश्वासन नहीं समाधान आंदोलन चलाया जा रहा है जिसके दूसरे चरण में प्रांत स्तरीय धरना प्रदर्शन सुनिश्चित किया गया है फेडरेशन की मांग है कि लिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण साथ ही सहायक शिक्षक एवं एलबी संवर्ग की पूर्व सेवा गणना वेतन विसंगति, एवं समस्त लाभ, शिक्षा विभाग , स्वास्थ्य विभाग संवर्ग, महिला बाल विकास विभाग वन विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य कर्मचारी संवर्ग की वेतन विसंगति सहित 14 सूत्रीय मांगों के लिए दिनांक 17 सितंबर 2021 को गठित पिंगुआ समिति की रिपोर्ट तत्काल सौंपी जावे, प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों के लिए लंबित 5% महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृति आदेश जारी किया जावे, जन घोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान स्वीकृत किया जावे साथ ही घोषणा पत्र में उल्लेखित अन्य मांगो को पूरा किया जावे, प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों के द्वारा समय-समय पर अपनी मांगों को लोकतांत्रिक तरीके से शासन के समक्ष रखने के लिए रायपुर नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत पंढरी पुराना बस स्टैंड को धरना स्थल घोषित किया जावे। विपरीत मौसम के बावजूद सैकड़ों की संख्या में पहुंचे कर्मचारी अधिकारियों ने अपने मांगों के समर्थन में तथा सरकार के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। धरना स्थल में प्रदेश विभिन्न जिलों से आए हुए जिला संयोजको एवं कर्मचारियों अधिकारियों को छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय शाखा रायपुर के संयोजक कमल वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार अपने आश्वासन को पूरा करें अन्यथा अपने जायज के लिए कर्मचारी अधिकारी पुनः आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा द्वारा पंडाल पर राज्य शासन के प्रतिनिधि को ज्ञापन दिया गया।






रायगढ़ जिला कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक शेख कलीमुल्लाह महासचिव धर्मेंद्र बैस छत्तीसगढ़ तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष रति दास महंत तहसील अध्यक्ष एन के वैष्णो, दया दास छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष आईसी मालाकार महिला प्रकोष्ठ से श्रीमती जमीमा एक्का श्रीमती सुजाता तिर्की छत्तीसगढ़ सहायक विकास विस्तार अधिकारी संघ के अध्यक्ष अमित कुमार ग्रायंकर सचिव भागीरथी नायक, कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन लैलूंगा के संयोजक मालिक चंद भारद्वाज एवं साथी कमलेश यादव साथी श्याम लाल भगत साथी लालाराम भोय, खरसिया शाखा से साथी संजीव पांडे तमनार शाखा से साथी रामपाल राठिया भुवन चौहान घरघोड़ा शाखा से साथी ऋषिकेश साथी गणेश्वर साथी सूरज पैकरा धर्मजयगढ़ से साथी आशीष विश्वास साथी संजय विश्वाल आदि साथियो ने रायपुर प्रांतीय धरना प्रदर्शन में अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर अपने जायज हक के लिए आवाज बुलंद किया।
