रायगढ़ टॉप न्यूज 19 जनवरी। रायगढ़ खरसिया नेशनल हाईवे में हुए सड़क हादसे में 3 युवकों की अकाल मौत के बाद फूटा ग्रामीणों का गुस्सा,अज्ञात ट्रेलर चालक पर कार्यवाही समेत अपनी मांगों को लेकर सैकड़ों ग्रामीणों ने किया खरसिया डभरा मार्ग पर किया चक्का जाम,सड़क पर ट्रकों व ट्रेलरों की लगी लंबी लाइनें, दरअसल रायगढ़ बिलासपुर नेशनल हाईवे 49 में कल देर शाम वेदांता कोल साइडिंग के सामने अज्ञात ट्रेलर ने बाइक सवार चार युवकों को अपनी चपेट में ले लिया था ,जिसमे तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई,वही चौथा युवक बुरी तरह से घायल है जिसका रायगढ़ मेकाहारा में इलाज चल रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुचे क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री उमेश पटेल जो अपने दौरा कार्यक्रम से वापस नंदेली लौट रहे थे, घायलों को चपले अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों के बताए अनुसार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी.
इस घटना के बाद गांव परसखोल, गोढ़ी और मुड़पार तथा आसपास गांव के ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है, रात भर अपने गुस्से को थामें ग्रामीणों ने सुबह होते ही सैकड़ों की तादाद में महिला-पुरूष बच्चे व बुजुर्ग मुड़पार चौक में चक्का जाम करते हुए सरकार से वेदांता कंपनी, अज्ञात ट्रेलर चालक और अपनी मांगो की कार्यवाही की मांग कर रहे हैं,
मेकाहारा में भर्ती घायल युवक अभी खतरे से बाहर है और उसके बताए अनुसार मृतकों की पहचान मुड़पार निवासी यशवंत पटेल आत्मज रोहित (30 वर्ष), सक्ती जिले का ग्राम गोढ़ी निवासी हरीश पटेल पिता तिलक राम (35 वर्ष) और खरसिया के परसखोल में रहने वाले राकेश पटेल वल्द भीखम (42 वर्ष) के रूप में हुई, ग्रामीणों के चक्का जाम कर देने से खरसिया डभरा मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप्प हो चुका है..