Raigarh News: संभाग-स्तरीय कार्यक्रम में रायगढ़ जिले के शिक्षकों ने लहराया अपना परचम

0
42

रायगढ़ जिले ने जीता ओवरआल विजेता का खिताब
संभाग के सभी 08 जिले से शिक्षक हुये शामिल

रायगढ़, 19 फरवरी 2024/ संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर श्री आर.पी.आदित्य के अभिनव पहल के तहत शासकीय शालाओं में प्राथमिक से लेकर हायर सेकेंडरी स्तर तक कार्यरत शिक्षकों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए अवसर देने हेतु 17 फरवरी को बिलासपुर में संभाग स्तरीय शैक्षिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा गया, जिसके लिए संभाग के सभी 08 जिले प्रतिभागी शामिल हुये। रायगढ़ जिले के जिला नोडल अधिकारी भुवनेश्वर पटेल, एपीसी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जिले से 44 शिक्षकों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में किया गया था। प्रतियोगिता में शैक्षिक प्रतियोगिता के अंतर्गत प्रायोगिक कार्य, टीएलएम प्रदर्शन अंतर्गत प्राथमिक माध्यमिक हाई स्कूल हायर सेकेंडरी, कक्षागत अध्यापन के अंतर्गत प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल, शालेय गतिविधियां, उत्कृष्ट सेजेस, पीएम श्री स्कूल एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से संबंधित प्रतियोगिताएं थी। इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत एकल गायन पुरुष, एकल गायन महिला, युगल गायन, मोनो प्ले पुरुष, मोनो प्ले महिला, नाटिका, एकल नृत्य पुरुष, एकल नृत्य महिला एवं समूह नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।























संभाग स्तर की प्रतियोगिता में रायगढ़ के विजयी शिक्षकों में प्रायोगिक प्रदर्शन रसायन रश्मि रंजना सेजस पुसौर-प्रथम स्थान, प्रायोगिक प्रदर्शन भूगोल निराकार प्रधान सेजस पुसौर-द्वितीय स्थान, टीएलएम प्रदर्शन हायर सेकेंडरी खण्ड प्रकाश कुमार पंडा सेजेस घरघोड़ा-प्रथम स्थान, उत्कृष्ट सेजेस प्रदर्शन अंग्रेजी माध्यम रूबी वर्गिस सेजेस नटवर अंग्रेजी माध्यम रायगढ़-प्रथम स्थान, युगल गायन बेनी प्रसाद उरांव एवं विनय शर्मा विकासखंड पुसौर-प्रथम स्थान, मोनोप्ले एवं मिमिक्री महिला सुभाषिनी खम्हरिया सेजेस पुसौर, पुरुष चूड़ामणी सिदार नवापारा ब पुसौर, संयुक्त प्रथम स्थान, नाटिका हेमंत चौहान एवं साथी विकासखंड पुसौर-प्रथम स्थान, एकल नृत्य पुरुष राजेश कुमार कुर्रे उ मा वि सरवानी, एकल नृत्य महिला उमा भारती बोहिदार सेजेस तमनार-संयुक्त प्रथम स्थान, समूह नृत्य सविना एवं साथी सेजेस घरघोड़ा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

उल्लेखनीय है कि रायगढ़ जिले ने 08 जिले के बीच आयोजित प्रतियोगिता में पूरे प्रतियोगिता के दौरान आयोजित 07 विधाओं में प्रथम स्थान और 02 विधाओं में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अंकों के आधार पर ओवर ऑल चैंम्पियनशिप का खिताब अपने नाम किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटलबिहारी बाजपेयी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. एडीएन बाजपेई रहे। उन्होंने शिक्षा विभाग के द्वारा शिक्षकों को प्रतिभा दिखाने का अवसर देने के अभिनव पहल के लिए संयुक्त संचालक आर पी आदित्य को बधाई देते हुये अगले सत्र से कालेज के प्रोफेसर को भी शामिल करने का सुझाव दिया। साथ ही सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर आशीर्वाद दिया। रायगढ़ जिले को प्रथम बार आयोजित प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन बनने पर संयुक्त संचालक आरपी आदित्य, सहायक संचालक प्रशांत राय, जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ बी.बाखला, जिला मिशन सन्यवयक नरेन्द्र चौधरी ने जिला नोडल भुवनेश्वर पटेल और पूरे शिक्षकों की टीम को बधाई और आशीर्वाद देते हुये रायगढ़ जिले की सफलता को लगातार बनाये रखने के लिये आशीर्वाद दिया।



































LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here