Raigarh News: “गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड” से तीसरी बार सम्मानित हुई शिक्षिका लीशा पटेल

0
804

रायगढ़। साहित्य की सेवा एक साहित्यकार के लिए प्रथम कर्तव्य है और इसी सेवा भाव एवं उत्कृष्ट लेखनी के कारण लीशा पटेल को “गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड” से सम्मानित किया गया। श्रीमती लीशा पटेल एक उत्कृष्ट साहित्यकार एवं शिक्षिका भी है उन्हें साहित्य के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट कार्य हेतु अनेकों बार सम्मान प्राप्त हो चुका है। छत्तीसगढ़ स्वाभिमान संस्थान रायपुर के वृंदावन हॉल में आयोजित कार्यक्रम ” चंद्रयान तीन विश्व कीर्तिमान ग्रंथ” का विमोचन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया चंद्रयान 3 विश्व कीर्तिमान ग्रंथ भारतीय चंद्र मिशन पर पहली काव्य पुस्तक है जिसे गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान प्राप्त हुआ जिसे मूर्त रूप देने में विश्वस्तरीय 123 साहित्यकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है जिसमें रायगढ़ से श्रीमती लीशा पटेल ने “चन्द्र लोक पार चंद्रयान” के माध्यम से इस ग्रंथ पर अपना योगदान दिया है ।इस ग्रंथ के संपादक डॉ आशा आजाद “कृति” कोरबा एवं श्रीमती उर्मिला देवी “उर्मी” रायपुर छत्तीसगढ़ के सहयोग से तैयार हुआ है यह कुल 150 पृष्ठ के ग्रंथ से तैयार हुआ है ।देश को समर्पित उत्कृष्ट काव्य संकलन के कारण ही गोल्डन बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड,राज्यस्तरीय सम्मान (संस्कृति विभाग), छत्तीसगढ़ स्वाभिमान संस्थान एवं वैदिक प्रशासन द्वारा भी इस ग्रंथ को सम्मानित किया गया।















LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here